डंडारी.
थाना क्षेत्र के मेंहा गांव में शुक्रवार की शाम मक्के की खेत से मजदूर का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक की पहचान मेंहा गांव निवासी मदन तांती का 35 वर्षीय पुत्र ऋषिमुणि तांती के रूप में हुई है. शव मिलने की सूचना मिलते ही एएसपी नेहा कुमारी, थानाध्यक्ष विवेक कुमार पुलिस वल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गये. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि ऋषिमुणि तांती जो गुरुवार के देर संध्या से ही घर से निकले थे. जिन्हें तीन लोग बुलाकर ले गये थे. जो घर वापस नहीं लौटे थे तभी से परिवार के लोग उनकी खोजबीन में लगे थे. शुक्रवार की शाम को ऋषिमुणि का शव मक्के की एक खेत में मिला. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों ने यह भी बताया कि मृतक त्रिपुरा में मजदूरी का काम करते थे. जो आठ दिन पहले ही घर आये थे. युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
परिजनों में मचा कोहराम :
मृतक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता मदन तांती, माता बौएन देवी, पत्नी कंचन देवी एवं नाबालिग पुत्र दिलखुश, आर्यन एवं पुत्री सोनाली रो-रो कर बुरा हाल है.
मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी : वीरपुर.
थाना क्षेत्र के बरैपुरा गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. इस संबंध में बरैपुरा निवासी पप्पू कुमार पासवान ने अपने ही ग्रामीण महेश पासवान, रामप्रताप पासवान सहित चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि नामजद सभी अभियुक्त मेरे घर के सामने आकर गाली गलौज करने लगे. मेरे द्वारा मना करने पर जान मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी क्रम में मेरे गले से सोने की चकती भी गायब कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.