सड़क हादसे में छौड़ाही के मजदूर की मुंबई में हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र के सावंत गांव के एक मजदूर की सड़क हादसे में मुंबई में दर्दनाक मौत होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 10:20 PM
an image

छौड़ाही.

थाना क्षेत्र के सावंत गांव के एक मजदूर की सड़क हादसे में मुंबई में दर्दनाक मौत होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक सांवत गांव निवासी चंदन पासवान के पुत्र 26 वर्षीय धर्मेंद्र पासवान बताया जाता है. पारिवारिक लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उसकी मौत शनिवार को मुंबई में सड़क हादसे में हो गयी थी. जैसे ही इसकी जानकारी घरवालों को लगा सभी चीख चीख और दहाड़ मारकर रोने लगे. मृतक की वृद्धा माता रामदाय देवी पत्नी सपना देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों को रोते बिलखते देख मानो जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो. मृतक के पत्नी के मुताबिक मजदूरी किये हुए रुपये देने में ठेकेदार आजकल कर टाल-मटोल कर रहा था. इस कारण मृतक घर नहीं आ पा रहा था. मृतक की पत्नी का यह भी आरोप है कि हादसा के तीन दिन पूर्व बाहर निकलने पर एक बाइक सवार उसका पीछा करता था. मृतक की पत्नी साजिशन पति की हत्या कर दिये जाने का आशंका जता रही थी. मृतक के पत्नी के मुताबिक मुंबई के दवाई के फैक्ट्री में समस्तीपुर जिला के अंगारघाट थाना अंतर्गत बर्नामा गांव निवासी बादल यादव और अमरजीत यादव दोनों भाई ठेके पर काम करवाता था. मजदूर को घर से वही ले गया था. मृतक के पिता ने पुत्र का साजिशन हत्या करवाने का आरोप ठेकेदार बादल यादव और अमरजीत यादव पर लगा रहे थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि विगत छह माह से मजदूरी नहीं देने के कारण पुत्र के घर वापसी होने में कठिनाई और मौत का कारण रहा है. जैसे ही सोमवार को मृतक युवक का डेडबॉडी सांवत गांव पहुंचा पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया और लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की जानकारी सुनकर पंचायत की मुखिया काजल कुमारी, वार्ड 14 वार्ड सदस्य काबो देवी, वार्ड 17 वार्ड सदस्य अशोक कुमार ने कबीर अंत्येष्टि से 3000 नगद रुपये मृतक परिवार को दिया. मौके पर समाजसेवी मो हुसैन, कैलाश महतो समेत अन्य ग्रामीणों ने घटना पर शोक व्यक्त करते पीड़ित परिवार को दुख की घड़ी में सहनशक्ति देने की दुआ की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version