Begusarai News : बेंगलुरु के तुमकुर में मारपीट की घटना में इस्फा गांव के मजदूर की मौत

Begusarai News : थाना क्षेत्र के हसनपुर बागर पंचायत के वार्ड नंबर 11 इस्फा के एक मजदूर की मौत बेंगलूरू के तुमकुर में सोमवार को हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:50 PM
an image

नावकोठी. थाना क्षेत्र के हसनपुर बागर पंचायत के वार्ड नंबर 11 इस्फा के एक मजदूर की मौत बेंगलूरू के तुमकुर में सोमवार को हो गयी. मृतक मजदूर इस्फा के रामबालक पासवान के पुत्र मदन पासवान है. बताया गया कि मदन पासवान सिविल लाइन में दिहाड़ी मजदूर के रूप में कार्य करता था. रविवार को बेंगलुरू के ग्रामीण थाना के तुमकुर में प्रवासी मजदूर के साथ मारपीट के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज कराने के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.पत्नी रानी देवी का रो रोकर बुरा हाल है. तीन छोटे-छोटे बच्चे आशीष कुमार,पीयूष कुमार, ऋषभ कुमार के सिर से पिता का साया उठ गया. इसकी परवरिश कैसे होगी. पिता के मौत से बच्चे सदमे में है. पत्नी के चित्कार से ग्रामीण के भी आंखें नम हो रहे हैं. तुमकुर में पुलिस इस सिलसिले में संदिग्ध एक दर्जन मजदूरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.वहीं शव को पोस्टमार्टम करा कर गांव भेजने की तैयारी में जुटा है. परिवार का पालन-पोषण कैसे होगा.यह यक्ष प्रश्न बन गया है.

शोकाकुल परिजन से मिले बखरी विधायक

बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान इस्फा पहुंचकर बेेंगलूरू की घटना से अवगत हुए तथा पुलिस के कार्रवाई की जानकारी ली. शोकाकुल परिजन से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिया. इस अवसर पर सीपीआइ नेता नसीम रब्बानी, राजद नेता मो नाजिम, सीपीएम नेता शिवराज रजक, सियाराम महतो, ललन महतो, अनिल महतो, रामचंद्र पासवान आदि मिलाकर उन्हें सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version