13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंघौल में बकाया पैसा मांगने पर मजदूर को गोली मार कर किया घायल

बेखौफ बदमाशों ने एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह वार्ड नंबर-11 की है.

बेगूसराय. बेखौफ बदमाशों ने एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह वार्ड नंबर-11 की है.घायल मजदूर की पहचान स्थानीय निवासी स्व शंकर साह के पुत्र वीरेन्द्र साह उर्फ बिलैया (30) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि वीरेन्द्र साह आज गांव में ही अपने साथी मजदूर अमित साह के घर पर पहुंचा था. जिसके घर पर काम किया था, उस मालिक से मजदूरी का बकाया तीन सौ रुपए मंगवा देने की गुजारिश अमित से कर रहा था क्योंकि अमित और विरेन्द्र ने एक साथ ही गांव के नीरज साह के यहां मजदूरी किया था. वीरेन्द्र साह ने बताया कि जब वह अमित से बात कर रहा था, तभी वहां मौजूद एक अन्य युवक ने अचानक पिस्तौल निकाल कर फायरिंग कर दिया. जिसमें गोली वीरेन्द्र साह के पैर में लग गई. इसके बाद गोली लगने से घायल वीरेन्द्र साह को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. फिलहाल सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार एवं सिंघौल थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह मामले की जांच कर रहे हैं, जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि वीरेन्द्र साह को बदमाशों ने आखिर किस परिस्थिति में गोली मारकर घायल किया. वहीं एसपी मनीष ने बताया कि सूचना मिलते ही सिंघौल थाना की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी. एसपी ने बताया कि घायल वीरेन्द्र साह की स्थिति खतरे से बाहर है. उसके पैर में गोली लगी है, मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में सभी पहलुओं पर जांच और छानबीन की जा रही है. गोली चलाने वाले बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

तेघड़ा में गोलीबारी की घटना से दहशत का माहौल, खोखा बरामद :

तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत गुरूवार की देर शाम नया टोला दनियालपुर में गोलीबारी की घटना से दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पर तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हुई फायरिंग मामले में कई छानबीन में जुट गये. घटना के संबंध में तेघड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार की देर शाम लगभग 08 बजे नया टोला दनियालपुर निवासी शंकर पासवान, नीतीश पासवान एवं रामेश्वर पसवान के साथ दुर्गा मंदिर के पास था. उसी समय ग्रामीण दीपक कुंवर अपने 02 साथी के साथ तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से धक्का मार दिया जिसको लेकर दोनों के बीच झड़प हुआ, स्थानीय लोगों की पहल पर बीच बचाव कर मामला शांत किया गया. लेकिन घटना के कुछ देर बाद पुन: दीपक कुंवर अपने साथी के साथ वापस आया और शंकर पासवान व उसके सहयोगी को धमकी देते हुए फायरिंग कर भाग गया है. तेघड़ा पुलिस ने घटनास्थल पर से एक खोखा बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा के नेतृत्व में तेघड़ा थाने की पुलिस टीम के द्वारा घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें