पहले फेज में 10 अंचलों के 440 मौजों में चल रहा है भूमि सर्वेक्षण का कार्य

बिहार सरकार जमीन का खतियान बनाने के उद्देश्य से विशेष भूमि सर्वेक्षण का काम कर रही है. यह काम 121 वर्ष बाद किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:19 PM
an image

बेगूसराय.

बिहार सरकार जमीन का खतियान बनाने के उद्देश्य से विशेष भूमि सर्वेक्षण का काम कर रही है. यह काम 121 वर्ष बाद किया जा रहा है. जो वर्ष 1902-03 में हुआ था. भूमि-विवाद के मामलों को समाप्त करने के उद्देश्य से यह किया जा रहा है. बेगूसराय जिले में पहले फेज में 10 अंचलों के 440 मौजों में चल रहा है. इसके तहत 368 मौजों में खानापूरी, जबकि 331 राजस्व ग्रामों में फॉर्म-6 की इंट्री संपन्न करते हुए 321 गांव में एलपीएम एवं खानापूरी पर्चे का वितरण रैयतों के बीच किया जा चुका है. प्रथम चरण के तहत बेगूसराय के 291 मौजों में विशेष सर्वेक्षण के आधार पर खतियान का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है. वर्तमान तक 204 मौजों में अंतिम अधिकार अभिलेख पर फाइनल प्रकाशन भी खतियान का पूरा हो गया है. दूसरे फेज के 08 अंचलों में सर्वेक्षण के काम शुरू : दूसरे फेज के तहत बेगूसराय जिले के शेष आठ अंचलों में यथा बलिया, बकरी, नावकोठी, भगवानपुर, बछवारा, छौड़ाही, तेघरा एवं बरौनी के कुल 677 ग्रामीण क्षेत्र के मौजों में विशेष भू-सर्वेक्षण का काम शुरू करने के लिये पपत्र-1 में उद्घोषणा जारी कर दी गयी है. इसके लिये ग्रामसभा का आयोजन किया जा रहा है. इस काम के लिये रैयतों के साथ स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी उत्साह के साथ सर्वेक्षण कार्य में भाग ले रहे हैं. इस पूरी मुहिम में रैयतों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार द्वारा इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर रही है, ताकि प्रत्येक रैयत अपने स्वामित्व वाले धारित रैयती भूमि का ब्योरा प्रपत्र-2 में जबकि पपत्र 3(1) में स्वघोषित वंशावली संबंधित शिविर कार्यालय में जमा किया जायेगा. ताकि उसके मद्देनजर मौजों में सर्वे प्रक्रिया की आरंभिक कार्रवाई यानी ट्रायल जंक्शन गांव के चौहद्दी का सत्यापन का कार्य समाप्त करने के उपरांत मौजों से सम्बद्ध अमीन के द्वारा प्रत्येक प्लॉट पर जाकर रैयत से उनके स्वामित्व से संबंधित कागजात की मांग की जायेगी.

हर चार मौजों पर एक अमीन नियुक्त :

भूमि सर्वेक्षण को लेकर वर्तमान व्यवस्था के तहत प्रत्येक चार मौजे पर एक अमीन तथा प्रत्येक शिविर के लिए दो कानूनगो, दो लिपिक एवं एक विशेष सहायक सर्वेक्षण बंदोबस्त पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिससे कि विशेष सर्वेक्षण के काम सहजता पूर्वक पूरा किया जा सके. सर्वेक्षण कार्य शुरू करने से पहले प्रत्येक पंचायत में आमसभा का आयोजन किया जाता है. जिससे कि सभी रैयतों को सर्वेक्षण से संबंधित पूरी जानकारी दी जा सके.

अंचलवार सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी की सूची

पदाधिकारी प्रखंड संपर्क सूत्र

प्राची सिन्हा बरौनी 8070403819

अर्चना कुमारी तेघरा 6202270400

रौशन कुमार पांडेय छौड़ाही 6260578257

पंकज यादव नावकोठी 8707695629

कमलेश कुमार भगवानपुर 7667139148

भावना कुमारी बलिया 8540049600

सुप्रिया बछवाड़ा 9942601991

दीपिका कुमारी बखरी 7549721120

क्या कहते हैं अधिकारी

विशेष भूमि का सर्वेक्षण जिले के सभी अंचलों में किया जा रहा है. सभी रैयतों को यह काम करवाना होगा. इसके लिए पंचायतों में आमसभा के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है.

विजय कुमार सिंह, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, बेगूसराय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version