खोदावन्दपुर. खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के तारा चौक से फफौत पुल चौक पर कालीकरण कार्य को स्थानीय लोगों ने रोक दिया था. सड़क में गयी जमीन के भूस्वामियों ने मुआवजा राशि की मांग सरकार से करते हुए राशि मिलने तक कार्य को अवरुद्ध रखने की बात कही है. फफौत पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार, ग्रामीण रामरक्षी महतो, राधेश्याम साह, त्रिवेणी साह व तारा निवासी रेशमी महतो समेत कई लोगों ने बताया कि तारा चौक से फफौत होकर नरहन जाने वाली पथ का दोहरीकरण किया गया, जिसमें फफौत गांव में सड़क किनारे कई भूस्वामियों की जमीन का अतिक्रमण किया गया है. परंतु इन भूस्वामियों को पथ निर्माण विभाग द्वारा जमीन की मुआवजा राशि नहीं दी गयी है. इन भूस्वामियों का कहना है कि सड़क के दोहरीकरन कार्य में जमीन की मापी नहीं की गयी. संवेदक द्वारा मनमाने ढंग से बगल की जमीन का अतिक्रमण किया गया, जिसके विरोध में इस सड़क के दोहरीकरण एवं कालीकरण का काम रोक दिया गया. भूस्वामियों का कहना है कि सड़क के दोहरीकरन के लिए दोनों तरफ भूमि की मापी करवायी जाय और इसके घेरे में आने वाले जमीन की मुआवजा राशि संबंधित भूस्वामी को दिया जाये. ऐसा होने तक निर्माण कार्य बाधित रहेगा. वहीं राहगीरों ने बताया कि सिंगल कालीकरण रहने से वाहनों चालकों को साइड लेने में काफी परेशानी होती है. इस जगहों पर कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रुप से जख्मी भी हो चुके हैं. राहगीरों ने अविलंब जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से दोहरीकरण सड़क बनवाने की मांग की, ताकि लोगों के आवागमन में सहुलियत हो सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है