आठ फुट धंसा बूढ़ी गंडक नदी का बायां तटबंध, मचा हड़कंप

बखरी प्रखंड स्थित बगरस गांव के समीप बूढ़ी गंडक नदी का बायां तटबंध धंसने से हड़कंप मच गया है. घटना रविवार देर रात की है, लेकिन समाचार प्रेषण तक उसे भरने की कोई पहल नहीं किये जाने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. अगर समय रहते इसके सुरक्षात्मक उपाय नहीं किये गये, तो बड़ा खतरा हो सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 10:02 PM
an image

बखरी (बेगूसराय). बखरी प्रखंड स्थित बगरस गांव के समीप बूढ़ी गंडक नदी का बायां तटबंध धंसने से हड़कंप मच गया है. घटना रविवार देर रात की है, लेकिन समाचार प्रेषण तक उसे भरने की कोई पहल नहीं किये जाने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. अगर समय रहते इसके सुरक्षात्मक उपाय नहीं किये गये, तो बड़ा खतरा हो सकता है. बताया जा रहा है कि बगरस चौक के समीप बूढ़ी गंडक नदी के बाएं तटबंध के बगल से ही बगरस-नावकोठी मुख्य सड़क गुजरती है. इस सड़क पर कई वर्षों से बरसात के समय दो से तीन फुट पानी जमा हो जाता है. इस बार भी बरसात होने के साथ ही बांध के बगल में सड़क पर दो से तीन फुट तक पानी जमा है. इसी के कारण रेन कट होने से बांध धंस गया है. स्थानीय निवासी जितेंद्र कुमार जीतू ने बताया कि रात में वर्षा के कारण यहां बांध अपने आप धंस गया है. बांध के बगल से नावकोठी जाने वाली सड़क गुजरती है, जिसमें दो फुट से अधिक पानी लगा रहता है, जिसके कारण अधिकांश बाइक सवार बांध पर से होकर ही गुजरते हैं. लेकिन रात में बांध धंस गया है, अगर कोई इसमें गिर गया, तो जान बचाना मुश्किल हो जायेगा. उन्होंने बताया कि 7-8 फुट में बांध धंसा है. इस पर विभाग के पदाधिकारी को तुरंत संज्ञान लेते हुए इसकी मरम्मत अविलंब करायी जानी चाहिए. बूढ़ी गंडक नदी का जल स्तर उफान पर है, पानी काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति में बांध धंस जाना आम जनमानस के लिए खतरे की घंटी है. इसके कारण लोगों में बाढ़ के खतरा का भय उत्पन्न हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घनी आबादी के बीच इस बांध बहुत धंस गया है. इसके अलावा भी बांध पर कई जगह रेन कट है. लेकिन कोई देखने नहीं आ रहा है, किसी अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं है, जबकि शासन-प्रशासन लगातार बांध का निरीक्षण करने की बात कह रही है. क्या बोले अधिकारी अभी बांध धंस जाने की सूचना मिली है. जूनियर इंजीनियर को मौके पर भेजा जा रहा है. तुरंत मरम्मत करवा दी जायेगी. जलसंसाधन विभाग सभी बांध के हर पहलू पर नजर रख रही है. लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है. जलसंसाधन विभाग न सिर्फ नदी के जल स्तर पर नजर रख रही है, बल्कि बांधों का भी लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, जहां भी रेन कट या कोई गड़बड़ी मिलती है, उसे ठीक कर दिया जाता है. राजीव कुमार, कार्यपालक अभियंता, जलसंसाधन विभाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version