अनाज की कालाबाजारी के आरोप में दो राशन दुकानों के लाइसेंस रद्द

अनाज की काफी कमी को देखते हुए अनाज की कालाबाजारी करने के आरोप में लाइसेंस धारक के लाइसेंस रद्द का लाइसेंस धारक सुबोध कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:05 PM
an image

तेघड़ा. जनवितरण प्रणाली केंद्र के माध्यम से राशन कार्ड धारक लाभुकों को सरकार के द्वारा दिये जाने वाले राशन का लाभ शत-प्रतिशत मिल सके, इसके लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं अनुमंडल प्रशासन के द्वारा जनवितरण प्रणाली केंद्र पर राशन की उपलब्धता के साथ नियामक के अनुरूप सूचीवार राशन वितरण और स्टाॅक मिलान को लेकर रूटीन चेकिंग में भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर जनवितरण प्रणाली केंद्र पर स्टाॅक और वितरण के अनुसार अनाज की काफी कमी को देखते हुए अनाज की कालाबाजारी करने के आरोप में लाइसेंस धारक के लाइसेंस रद्द का लाइसेंस धारक सुबोध कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं दूसरे मामले में बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली केन्द्र के लाइसेंस धारक ज्ञानी पासवान के केंद्र पर भी स्टाॅक एवं वितरण के अनुसार अनाज की कमी पायी गयी और अनाज कालाबाजारी के आरोप में लाइसेंस धारक ज्ञानी पासवान का लाइसेंस रद्द कर संबंधित थाना को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई को कहा गया है. इस संबंध में एसडीओ तेघड़ा ने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ आमलोगों तक सहजता से पहुंच सके इसके सरकार के साथ जिला एवं अनुमंडल स्तर पर प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है. कार्य में कोताही या कालाबाजारी करने वाले संबंधित विभाग के किसी भी लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. लाभुक के शिकायत पर जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी. एसडीओ के निर्देश पर की गयी कार्रवाई से जनवितरण प्रणाली केंद्र संचालकों में हड़कंप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version