आज शाम पांच बजे थम जायेगा लोकसभा चुनाव का प्रचार, प्रशासनिक तैयारियां पूरी
13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार 11 मई (शनिवार) को शाम 05:00 बजे थम जायेगा. वहीं जिला प्रशासन द्वारा चुनाव की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
बेगूसराय. 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार 11 मई (शनिवार) को शाम 05:00 बजे थम जायेगा. वहीं जिला प्रशासन द्वारा चुनाव की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा ने जीडी कॉलेज इवीएम डिस्पैच सेंटर, आरसीएस मंझौल डिस्पैच सेंटर समेत बरौनी और बलिया का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि इवीएम सीलिंग का काम पूरा कर लिया गया है. 12 मई को इवीएम डिस्पैच किया जायेगा. सभी डिस्पैच सेंटर पर जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं विधानसभा वार मतदान पदाधिकारी व कर्मी अपने-अपने क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर जाकर इवीएम लेकर अपने मतदान बूथ जाएंगे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम किये जाएंगे. डीएम ने सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी जो निर्वाचन कार्य में लगे हैं उन्हें सख्त निर्देश दिया कि अपना काम सतर्कता पूर्वक करें. मतदान कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जायेगी. 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सामान्य प्रेक्षक मो तैयब ने मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के कामरुद्दीनपुर, डुमरी, पिपरा एवं इटवा के मतदान केंद्रों का बिंदुबार निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि मतदान बूथ पर पेय जल की व्यवस्था एवं धूप से बचने के लिये शेड की व्यवस्था किया जायेगा. वहीं दिव्यांग मतदाता एवं वृद्ध मतदाता की सुविधा के लिये वोलेंटियर एवं व्हीलचेयर की व्यवस्था की जायेगी. 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा ने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि 13 मई को सुबह 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी. मतदान करने के लिये मतदाता वोटर कार्ड, आधार कार्ड समेत 12 प्रकार के फोटोयुक्त पहचान पत्र का उपयोग कर सकते हैं. डीएम ने कहा कि बेगूसराय जिले का मतदाता प्रतिशत पूरे बिहार में सबसे अधिक हो इस उद्देश्य से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मजबूत लोकतंत्र के लिये मतदान करना आवश्यक है. अर्ध सैनिक बल द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न चौक-चौराहों पर गहन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन की जांच की जा रही है. इस संबंध में पुलिस बल का कहना है कि 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव स्वक्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाना प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है