Loading election data...

Lok Sabha Election: गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव की अपील को ठुकराया, बोले- नहीं चाहिए उनका समर्थन

Lok Sabha Election: बेगूसराय. भाजपा ने गिरिराज सिंह ने कहा है कि इंडी गठबंधन के लोग चुनाव से पहले ही हार मान लिये हैं. एनडीए को वोट देने की तेजस्वी यादव की अपील पर गिरिराज सिंह ने कहा कि हमें उनका समर्थन नहीं चाहिए.

By Ashish Jha | April 23, 2024 10:57 AM

Lok Sabha Election: बेगूसराय. भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव की उस अपील को ठुकरा दिया है जिसमें उन्होंने एनडीए को वोट देने की बात कही थी. तेजस्वी यादव की इस अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता और बेगूसराय से एनडीए उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा है कि एनडीए को तेजस्वी यादव का समर्थन नहीं चाहिए,. एनडीए बिना उनके समर्थन के ही बिहार की 40 की 40 सीटें जीत रही हैं. पूर्णिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील की थी कि वे इंडी गठबंधन को वोट दें और अगर इंडी गठबंधन को वोट नहीं देते हैं तो एनडीए उम्मीदवार को वोट दें. तेजस्वी की इस अपील के बाद बिहार में सियासी बयानबाजी शुरू हो गयी है.

चुनाव से पहले ही हार मान लिये तेजस्वी

तेजस्वी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोगों ने चुनाव के नतीजे आने से पहले ही हथियार डाल दिए हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया हैं, इसीलिए उन्होंने ऐसी बात कही हैं. मुझे खुशी है कि तेजस्वी यादव हमलोगों के लिए जनता से अपील कर रहे हैं और अपनी हार स्वीकार कर रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि एनडीए को जीत के लिए तेजस्वी यादव के अपील की जरुरत नहीं है. हम लोग वैसे ही 40 के 40 सीटें जीत रहे हैं.

Also Read: Lok Sabha Election: लालू-राबड़ी राज पर नीतीश कुमार का हमला, बोले- पहले केवल हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था

देशद्रोहियों का नहीं चाहिए वोट

देशद्रोहियों का वोट नहीं चाहिए वाले बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा है चुनाव आयोग की ओर से उनके पास कोई पत्र नहीं आया है. उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं इंडी गठबंधन और कम्यूनिस्ट पार्टी से कि क्या वे देशद्रोहियों का वोट लेंगे. महागठबंधन और कम्यूनिस्ट पार्टी बताए क्या वे पाकिस्तान परस्त लोग हैं उनका वोट लेंगे. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन खुलकर कहे कि उन्हें पाकिस्तान परस्त देशद्रोहियों का वोट चाहिए. देश की जनता सोचेंगी कि यह कौन सी पार्टी आ गई है.

Next Article

Exit mobile version