Loading election data...

हथियार के बल पर ऑटो सवार से 1.82 लाख रुपये की लूट

थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के रसीदपुर गांव स्थित एनएच 28 पर शुक्रवार की दोपहर नकाबपोश बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने बैंक में रुपया जमा करने जा रहे व्यक्ति से हथियार का भय दिखाकर रुपया लूटकर फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 9:20 PM
an image

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के रसीदपुर गांव स्थित एनएच 28 पर शुक्रवार की दोपहर नकाबपोश बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने बैंक में रुपया जमा करने जा रहे व्यक्ति से हथियार का भय दिखाकर रुपया लूटकर फरार हो गया. मामले को लेकर रसीदपुर पंचायत के रसीदपुर गांव निवासी शिवन राय का पुत्र राजेंद्र राय ने बछवाड़ा थाना में शिकायत किया है. उन्होंने आवेदन में बताया कि उज्जीवन फाइनेंस कंपनी के द्वारा रसीदपुर गांव में ग्रुप बनाकर लोन फाइनेंस किया गया है. उज्जीवन बैंक के द्वारा ग्रुप के माध्यम से मैं भी लोन ले चुका हूं. शुक्रवार की सुबह बैंक कर्मी के द्वारा लोन के किश्ती का रुपया जमा करवाया गया. फाइनेंस कर्मी के द्वारा उक्त रुपया मुझे देकर बैंक में जमा करने के लिए कहा गया था. जिसके बाद 1 लाख 82 हजार 281 रुपया लेकर उज्जीवन फाइनेंस बैंक दलसिंहसराय ऑटो पकड़ कर जा रहा था.उसी दौरान रसीदपुर गांव स्थित एनएच 28 के रास्ते बछवाड़ा की ओर से बाइक पर सवार होकर दो नकाबपोश लुटेरों ने टेंपो को आगे से रोक लिया और हथियार का भय दिखाकर 1 लाख 82 हजार 281रुपया लुट लिया और पुनः बछवाड़ा की ओर ही वापस लौट गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष बछवाड़ा अमित कुमार कांत ने बताया कि रसीदपुर गांव स्थिति एनएच 28 पर नकाबपोश अपराधियों द्वारा रुपया लूटने का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. आवेदन के उपरांत उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version