Begusarai News : सिमरियाधाम को बिहार का हरिद्वार बनाना सरकार की प्राथमिकता : विजय चौधरी
Begusarai News : हमलोग तब तक चैन नहीं लेंगे,जब तक सिमरिया धाम को बिहार का हरिद्वार नहीं बना देंगे.सिमरिया में अभी विकास के कई अन्य योजनाओं को हम मूर्त रुप देने वाले हैं.उक्त बातें बिहार सरकार के जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार की शाम सिमरिया धाम में कुंभ सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा महाआरती में अपने स्वागतोपरांत कहा.
बीहट. हमलोग तब तक चैन नहीं लेंगे,जब तक सिमरिया धाम को बिहार का हरिद्वार नहीं बना देंगे.सिमरिया में अभी विकास के कई अन्य योजनाओं को हम मूर्त रुप देने वाले हैं.उक्त बातें बिहार सरकार के जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार की शाम सिमरिया धाम में कुंभ सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा महाआरती में अपने स्वागतोपरांत कहा.उन्होंने कहा कई नदियां एक तरह से मर चुकी है और अगर ईमानदारी से देखा जाय तो गंगा भी अपने उद्धार को रो रही है.जबकि इसी पतित पावनी गंगा में जल स्नान करने करके ना जाने कितने लोगों को पाप से मुक्ति मिली है,कितनों का उद्धार हुआ और उन्हें मोक्ष मिली. लेकिन अंत में गंगा तट और इस पर बसे सिमरिया धाम का उद्धार बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार के हाथों हुआ.अब गंगा निर्मल,स्वच्छ और इसका अविरल प्रवाह गतिमान रहे,यह हम सबका दायित्व है.उन्होंने कहा कि उद्गम स्थल से गंगा लगभग 2500 किलोमीटर की लंबी यात्रा कर बंगाल कीखाड़ी में मिलती है तो इस यात्रा में कुछ जगह ही गंगा का तट ऐसा है,जिसका इतना बड़ा धार्मिक महत्व है. प्रयाग और काशी से जब गंगा निकलती है तो सबसे पहला पवित्र जगह सिमरिया की ही तट है.लेकिन गंगा नदी में जिस ढंग से गाद आ रही है उसकी सफाई को लेकर हमने राष्ट्रीय स्तर पर भी मामला उठाया है,जल्द ही कोई निष्कर्ष निकलने की संभावना है क्योंकि गंगा मात्र नदी ही नहीं है बल्कि यह हमारी धार्मिक संस्कृति की संवाहिनी भी है.इस मौके पर उन्होंने कल्पवासियों की श्रद्धा और भक्ति को प्रणाम करते हुए कार्तिक माह की महत्ता की चर्चा की.इसके पूर्व कुंभ सेवा समिति ने अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया.वहीं काशी के विद्वान पंडितों ने मुख्य यजमान बने जल संसाधन मंत्री को विधिवत पूजा-अर्चना व आरती कराया,इसके उपरांत गंगा महाआरती का कार्यक्रम शुरू हुआ.
कुंभ सेवा समिति के महासचिव व पूर्व विधान पार्षद ने किया स्वागत :
गंगा महाआरती के पूर्व कुंभ सेवा समिति के महासचिव व पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार ने सभी आगत अतिथियों व कल्पवासी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा हर वर्ष सिमरिया राजकीय कल्पवास मेले के उद्घाटन के साथ एक नये अध्याय का आरंभ होता है. वैसे तो यह मोक्ष धाम के रूप में प्रसिद्ध है लेकिन भारत की सभ्यता,संस्कृति और यहां की परम्पराओं को अपने अंदर समेटे यह एक ऐसी पवित्र भूमि भी है जो युगों तक इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगी.विगत कई वर्षों के अथक प्रयास से सिमरियाधाम बन चुका है,जिसका हम सबको गौरव है. मौके पर मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह,पूर्व मंत्री मंजू वर्मा,पूर्व मेयर संजय कुमार,प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी अजय कुमार उर्फ कारू सिंह,जदयू जिला अध्यक्ष रूदल राय,डा अभिषेक कुमार,डा संजय कुमार,मुखिया अमरजीत कुमार राय,बच्चा बाबू, कुंभ सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ नलिनी रंजन सिंह,आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार सिंह अमर,विश्व रंजन कुमार सिंह,नीरज शाडिल्य,शुभम कुमार,विशाल कुमार,रामाशीष सिंह समेत अन्य कुंभ सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है