पैसे के लिए बेटे ने मां को ईंट से कूच कर मार डाला, गिरफ्तार

सिंघौल थाना क्षेत्र के पचंबा पछियारी टोल वार्ड नंबर-17 में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी मां को ईंट से कूच-कूच कर मौत के घाट उतार दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 10:43 PM

बेगूसराय. सिंघौल थाना क्षेत्र के पचंबा पछियारी टोल वार्ड नंबर-17 में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी मां को ईंट से कूच-कूच कर मौत के घाट उतार दिया. मृतका की पहचान स्व बमबम सिंह की पत्नी नूतन देवी (43) के रूप में की गयी. हत्या करने के बाद भाग रहे बेटे को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की छानबीन कर रही है. घटना के संबंध में परिजन और ग्रामीणों ने बताया कि नूतन देवी के पति बमबम सिंह की 2010 में गुजरात में ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी. इसके बाद उसने अपने बेटे आनंद कुमार (23) और अनुभव कुमार (17) को किसी तरह से पाला-पोसा. बड़ा बेटा करीब दो साल से मानसिक रूप से परेशान रह रहा था, लेकिन नूतन देवी किसी तरीके से अपने दोनों बेटे का पालन पोषण कर रही थी. एक महीना पहले उसने अपने बड़े बेटे आनंद की भागलपुर के मोरवा में शादी की थी, लेकिन एक सप्ताह के बाद ही आनंद की पत्नी उसके व्यवहार और बेरोजगारी से परेशान होकर छोड़कर चली गई. तब से आनंद कुछ और अधिक परेशान रहता था. विगत मंगलवार को वह दिल्ली चला गया था, कल शाम वहां से लौटने पर मां से पैसे के लिए झगड़ा किया. आज सुबह नूतन देवी जब गांव के शिव मंदिर की साफ-सफाई और पूजा कर घर लौटी, तभी बड़े बेटे आनंद ने दवा के लिए पैसा मांगा. उनके द्वारा पैसा की व्यवस्था कर देने की बात कहने पर आक्रोशित हो गया तथा मां को पीटने लगा. मां को पीटता देखकर छोटा बेटा अनुभव बाहर दौड़ा और लोगों को बुलाया. तब तक आनंद ने घर का दरवाजा दोनों तरफ से बंद करके ईंट से कूच-कूच कर मां की हत्या कर दी. हल्ला होने पर आसपास के कुछ युवक दौड़े और वेंटिलेशन के सहारे घर में प्रवेश किया लेकिन तब तक आनंद सीढ़ी के रास्ते छत पर गया और वहां से कूद कर भाग गया. लेकिन आक्रोशित लोगों ने खदेड़ कर घर से करीब आधा किलोमीटर दूर एक खेत में उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी बेटे को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version