पत्नी को लाने पहुंचा ससुराल, तो की पिटाई, युवक ने कर ली आत्महत्या

तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत पिपरादोदराज में शादीशुदा एक युवक ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 10:04 PM
an image

तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत पिपरादोदराज में शादीशुदा एक युवक ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान पिपरादोदराज पंचायत सिकंजा गांव के वार्ड 10 निवासी मो ईसाबुल का लगभग 26 वर्षीय पुत्र मो बबलु के रूप में हुआ है. मृतक चार भाई में तीसरे नंबर पर था और लगभग सालभर पहले देसरी संजात उसकी शादी हुई थी. मुहर्रम पर्व के दिन अपनी पत्नी को विदा कराने युवक अपने ससुराल भगवानपुर थाना क्षेत्र के देसरी संजात पहुंचा. पत्नी को युवक के साथ नहीं आने दिया गया और मृतक युवक के परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार ससुराल पक्ष के लोग ने युवक के साथ मारपीट भी किया. जिससे परेशान युवक देर शाम वापस अपने गांव पहुंचा और मित्रों व परिजनों से घटना के बारे बताकर अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह जब लेट होने पर भी युवक अपने कमरे से नहीं निकला तो परिजनों ने उसके कमरे को खोला तो देखा युवक फंदे से लटककर अपनी जान दे चुका था. परिजनों के अनुसार मृतक युवक के शरीर पर की जगह चोट के निशान थे. घटना की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद तेघड़ा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. तेघड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं मृतक परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं पति के मौत की सूचना पर पत्नी गुरूवार को अपने परिजन के साथ ससुराल पहुंचने की भी सूचना है. तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version