तेज बारिश में एस्बेस्टस व बांस-बल्ली से बनी झोंपड़ी गिरी, युवक की मौत

तेज बारिश में बास बल्ले के सहारे एलबेस्टर के नीचे जीवनयापन करने वाले एक युवक की एलबेस्टर के गिरने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 9:32 PM

बरौनी. तेज बारिश में बास बल्ले के सहारे एस्बेस्टस के नीचे जीवनयापन करने वाले एक युवक की एस्बेस्टस के गिरने से मौत हो गयी. घटना बुधवार की शाम लगभग तीन बजे की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी नगर परिषद वार्ड 14 निवासी स्व मो नइम का 42 वर्षीय पुत्र मो जावेद के रूप में की गयी है. घटना के बाद आर्थिक रूप से बहुत कमजोर मृतक परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. स्थानीय ग्रामीण पं गौतम मिश्र, मो दिलावर, मो जफर, मो चांद, अमोद मिश्र ने बताया कि बारिश के बीच जोर की आवाज आई और जबतक लोग घटनास्थल पर पहुंच पाते बांस बल्ले के सहारे जीवन गुजर बसर करने वाले मो जावेद का आशियाना गिर चुका था. आनन-फानन में जबतक लोगों ने बांस बल्ला और एलबेस्टर को हटाया तबतक घटनास्थल पर ही मो जावेद की मौत हो चुकी थी. लोगों ने बताया मृत युवक मजदूरी कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था. लेकिन 07 वर्ष पूर्व उसे लकवा मार दिया था. जिस कारण उसका एक अंग से अपंग हो गया था. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसका इलाज हुआ और वह कुछ ठीक भी हो गया. जिसके बाद अपने छोटे पुत्र के सहारे उसी एलबेस्टर की झोपड़ी में छोटी मोटी परचून की दुकान चलाकर किसी तरह जीवन यापन कर रहा था कि अचानक बुधवार को तेज बारिश में उसका यह झोपड़ी गिर गया. जिसके बाद उसे स्थानीय डाॅ विजय के क्लिनिक ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में वार्ड सदस्य चंदन कुमार ने बताया कि आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत कमजोर परिवार से आने वाले मो जावेद का निधन बहुत दुखद घटना है.वहीं मृतक अपने पीछे पत्नी एक छोटा लड़का और लड़की छोड़ गया है. लोगों के जुबान पर बस एक ही सवाल कि इस परिवार का परवरिश अब कौन कर पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version