तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत धनकौल पंचायत के वार्ड नंबर 05 में एक युवक का बारिश के पानी से भरे गड्ढ़े में डुबने से मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान धनकौल पंचायत वार्ड 05 निवासी मो शमीम का लगभग 22 वर्षीय मो रशीद के रूप में हुई. घटना की सूचना पर तेघड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. जानकारों के मुताबिक मृतक युवक अपने मकई के खेत में मजदूर के माध्यम से फसल बचाव को लेकर पानी में मिलाकर मशीन के माध्यम से दवा का छिड़काव करवा रहा था. पानी खत्म होने पर मजदूर ने युवक से पानी लाने को कहा युवक खेत के पास ही बारिश के पानी से भरे गड्ढ़े से पानी निकालने चला गया. बहुत देर होने पर जब युवक पानी लेकर नहीं लौटा तो मजदूर ने युवक के पिता को सूचना दी. परिजन सूचना पाकर खेत के आसपास युवक की खोजबीन करने लगे तब किसी की नजर गड्ढ़े के बाहर युवक का खुला चप्पल देखा और गड्ढ़े के पानी में खाली डब्बा तैरता देखा. सबों को आशंका हुई की युवक डुब गया है. घटना की सूचना पर सीओ तेघड़ा एवं तेघड़ा विधायक घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं तेघड़ा पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय गोताखोर की मदद से काफी मशक्कत के बाद युवक का शव गड्ढ़े से बरामद किया गया. आशंका व्यक्त की जा रही है कि पानी लेने के दौरान पिर फिसलने से युवक लगभग 20 फीट गहरा बारिश के पानी से भरे गड्ढ़े में चला गया और डुबने से उसकी मौत हो गई. तेघड़ा पुलिस ने मृतक का शव कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना लगभग दोपहर डेढ़ बजे की बताई जा रही है. जबकि घटना की सूचना तेघड़ा पुलिस को शाम लगभग पांच बजे स्थानीय लोगों द्वारा दी गई. वहीं तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने सीओ तेघड़ा से आपदा राहत कोष से मिलने वाला मुआवजा पीड़ित परिवार को दिये जाने का मांग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है