16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : साहेबपुरकमाल में स्नान करने के दौरान डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Begusarai News : चौकी गांव के समीप मुरदै नाला में स्नान करने के दौरान डूबने से युवक की मौत हो गयी, जिसकी पहचान चौकी गांव निवासी गुड्डू पोद्दार के करीब 21 वर्षीय पुत्र टिंकू कुमार के रूप में हुई है.

साहेबपुरकमाल. चौकी गांव के समीप मुरदै नाला में स्नान करने के दौरान डूबने से युवक की मौत हो गयी, जिसकी पहचान चौकी गांव निवासी गुड्डू पोद्दार के करीब 21 वर्षीय पुत्र टिंकू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. ग्रामीणों के अनुसार चौकी गांव से उत्तर स्थित मुरदै नाला के पानी में टिंकू अपने कुछ अन्य साथियों के साथ रविवार की सुबह स्नान करने गया था. मुरदै नाला में बाढ़ का पानी भरा होने की वजह से काफी खतरनाक बना है. मुरदै नाला के लबालब पानी मे स्नान करने के दौरान टिंकू अचानक अत्यधिक गहरा पानी में चला गया और डूब गया. टिंकू के पानी में डूबते ही वहां स्नान कर रहे अन्य लड़के काफी घबरा गए और जोड़ जोड़ से चिल्लाने लगे जिसे सुनकर दौरे आसपास के लोगों ने डूबे युवक को पानी के अंदर खोजबीन शुरू कर दिया और काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला. पानी से बाहर निकालते ही परिजन और ग्रामीणों ने उसे तुरंत खगड़िया के एक निजी हॉस्पिटल ले गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बाद में परिजन शव को लेकर थाना पहुंचे जहां पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया . ग्रामीणों ने बताया कि मृतक टिंकू दो भाइयों में छोटा था, जो बीए द्वितीय सत्र का छात्र था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें