पिकअप ने ट्रक में टक्कर मारने के बाद बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत
थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो आलमपुर गांव के समीप एनएच 28 पर शनिवार की देर शाम पिकअप की ठोकर से एक 33 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.
बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो आलमपुर गांव के समीप एनएच 28 पर शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से एक 33 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम गांव निवासी अशोक यादव का पुत्र विजय कुमार यादव के रूप में किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त व्यक्ति गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरों आलमपुर के समीप लाइन होटल से खाना लेकर एनएच 28 के रास्ते अपने घर नारेपुर पश्चिम गांव जा रहा था. उसी दौरान दलसिंहसराय से बछवाड़ा की ओर तेज रफ्तार से जा रही अनियंत्रित पिकअप वाहन अपना संतुलन खो दिया और पहले सामने से आ रही ट्रक से टकराते हुए फिर उक्त युवक को पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उक्त घायल युवक को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां रास्ते में ही उक्त युवक की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के उपरांत शव बछवाड़ा पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने झमटिया ढ़ाला के समीप एनएच 28 जाम कर दिया. एनएच 28 जाम के बाद बछवाड़ा थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर करीब 20 से 25 मिनट के बाद जाम को समाप्त कराया. परिजनों ने बताया कि मृतक युवक अपने पीछे दो छोटे छोटे पुत्र व दो पुत्री छोड़ गया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत हुई है,मृतक युवक के शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है