Begusarai News : बेंगलुरु में सड़क दुर्घटना में नावकोठी के युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Begusarai News : प्रखंड के स्थानीय पंचायत नावकोठी के हरेराम रजक के 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की बेंगलुरु में सड़क दुर्घटना में शनिवार की देर रात मौत हो गयी. इसके मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया.
नावकोठी. प्रखंड के स्थानीय पंचायत नावकोठी के हरेराम रजक के 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की बेंगलुरु में सड़क दुर्घटना में शनिवार की देर रात मौत हो गयी. इसके मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. चाचा सुरेन्द्र रजक ने बताया कि वह तीन महीने पूर्व बेंगलुरु के उखेरगिरी गया था.वहां राइस मिल के मजदूरों के लिए भोजन बनाने का काम करता था. शनिवार की रात मामा शंकर रजक की तबियत खराब हो गयी थी. वह उसके लिए मेडिकल स्टोर से दवा लाने गया था. दवा लेकर लौटने के क्रम में एक अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया. ठोकर लगने के बाद वह सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया. साथियों ने इलाज के लिए अस्पताल ले गये.जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.उसकी मौत की खबर मिलते ही स्वजनों में मातमी सन्नाटा पसरा गया. वह तीन भाइयों में मंझला था.मां अंजू देवी, पिता हरेराम रजक, भाई संतोष कुमार, अप्पू कुमार सहित अन्य स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इनलोगो के करूण क्रंदन से आसपास का माहौल गमगीन हो गया.धीरज बंधाने वाले की आंखें भी नम हो जाती थी.शव को गांव आने की प्रतीक्षा में सभी इंतजार कर रहे हैं.मुखिया राष्ट्रपति कुमार, जिप प्रतिनिधि राजेन्द्र शर्मा, सरपंच सुशील कुमार, राकेश कुमार सहित कई अन्य ने शोकसंतप्त परिजनों को सांत्वना दिया तथा हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है