गंगा बाया में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत, डूबने से मचा हड़कंप, एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू में जुटी

Drowning Incident in Ganga River: बछवाड़ा के चमथा पंचायत में गंगा बाया नदी में डूबने से 45 वर्षीय बिरजू झा की मौत हो गई. स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश में जुटी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 12:30 AM
an image

Drowning Incident in Ganga River: थाना क्षेत्र के चमथा एक पंचायत के वार्ड संख्या एक में मंगलवार की दोपहर गंगा बाया में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान चमथा एक पंचायत के वार्ड एक निवासी स्व देवेन्द्र झा का 45 वर्षीय पुत्र बिरजू झा के रूप में की गयी है.स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक व्यक्ति अपने मवेशी का चारा लाने के उपरांत स्नान करने गंगा बाया नदी में गया. बाढ़ के कारण गंगा बाया नदी में पानी अधिक रहने के कारण स्नान के दौरान पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चला गया.

Also read : स्मार्ट मीटर लगाने से इनकार करने पर बिजली कटेगी! जानें कैसे यह नया नियम आपके बिल को प्रभावित कर सकता है

Drowning Incident in Ganga River: डूबने से मचा हड़कंप

पानी में डूबने के उपरांत उक्त व्यक्ति का कहीं अता पता नहीं चल सका, काफी समय तक इंतजार करने के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों समेत स्थानीय प्रशासन को दिया गया. वहीं सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन बाढ़ को लेकर गंगा बाया नदी में अधिक पानी रहने के कारण कहीं अता-पता नहीं चल सका. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों व परिजनों को समझाने में जुट गयी.

Begusarai News in Hindi

Drowning Incident in Ganga River: एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू में जुटी

सूचना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि,समाजसेवी घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते हुए स्थानीय प्रशासन से एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर शव निकाले की मांग की. मामले को लेकर अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम ने बताया कि चमथा एक पंचायत में एक व्यक्ति की डुबने की सूचना प्राप्त हुई है. शव नहीं मिल सका है. स्थानीय जनप्रतिनिधि की मांग पर एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी है. जल्द ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव को निकालने का काम करेगी.

Exit mobile version