कूलर चलाने के दौरान करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत

फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत मालती बीहट नगर परिषद वार्ड एक में शनिवार की सुबह एक युवक की विद्युत करेंट से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 9:54 PM
an image

बरौनी. फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत मालती बीहट नगर परिषद वार्ड एक में शनिवार की सुबह एक युवक की विद्युत करेंट से मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक की पहचान मालती निवासी स्व उमेश ठाकुर के लगभग 25 वर्षीय जितेंद्र कुमार ठाकुर के रूप में की गयी है. मृतक अपने पीछे पत्नी एवं दो छोटे छोटे एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गया है. जिसे यह पता नहीं कि अब उसके पिता इस दुनिया में नहीं रहे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की सुबह रूम में कुलर चलाने के दौरान विद्युत करेंट की चपेट में आने से वह बेहोश होकर गिर परा जबतक घर के लोग कुछ कर पाते उसकी मौत हो चुकी थी. बावजूद आनन फानन में परिजन एवं स्थानीय लोग की मदद से युवक को लाइफ लाइन बरौनी अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने फुलवड़िया थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर कर कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. वहीं स्थानीय समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता ओमप्रकाश सिंह एवं भाजपा नेता विवेक कुमार ने बताया कि युवक काफी मेहनती था और घर का जीवकोपार्जन करने वाला दो भाई में बड़ा था. पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है. कौन देखेगा कैसे चलेगा परिवार सबके मुंह यही सवाल था. वहीं मृतक की पत्नी रो रोकर बेहोश हो रही थी. हर किसी की आंखे नम थी. इस संबंध में फुलवड़िया थानाध्यक्ष ने बताया करेंट लगने से युवक के मौत हो जाने की जानकारी मिली है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version