सब्जी खरीदकर बाइक से घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या

गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के अवध-तिरहुत पथ पर गैस गोदाम के समीप अज्ञात अपराधियों के द्वारा बाइक सवार युवक को गोली मार हत्या कर दी

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:59 PM
an image

बलिया. थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ चुका है. आये दिन अपराधी हत्या, लूट एवं जिंदा जलाने जैसे मामले को अंजाम देकर निकल जा रही है और स्थानीय पुलिस हाथ मलते रह जाती है. ऐसा ही मामला गुरूवार की रात सामने आया है. थाना क्षेत्र के अबध-तिरहुत पथ पर गैस गोदाम के समीप अज्ञात अपराधियों के द्वारा बाइक सवार युवक को गोली मार हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बडी़ बलिया वार्ड 4 निवासी कैलाश महतो के 30 वर्षीय पुत्र नंदू कुमार के रूप में कराई गयी है. घटना की सूचना पाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची डीएसपी नेहा कुमारी, थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह के द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस को घटनास्थल से एक बाइक एवं एक जोड़ी चप्पल के साथ हरी सब्जी मिली है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक के साथ बाइक पर एक और लोग सवार थे, जो घटना के बाद अपराधियों से जान बचाकर भागने में सफल रहा. युवक के संबंध में बताया जाता है कि वह खगड़िया में महेन्द्रा फाइनेंस में काम करता था. जो प्रत्येक दिन की तरह गुरूवार की शाम बलिया बाजार में सब्जी खरीदकर अवध-तिरहुत पथ के रास्ते बडी़ बलिया अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में मामु भांजा से पहले अज्ञात अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के पिता कैलाश महतो ने बताया कि बुधवार को घर की ढलाई कराई थी. जिस दौरान मिक्चर मशीन लगाने को लेकर पड़ोसी से झंझट हुआ था. जिसके द्वारा घर नहीं भोगने देने की धमकी भी दी गयी थी. पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. मृतक के संबंध में बताया जाता है कि वह तीन भाइयों में सबसे बडा़ था. जिसके एक पुत्र एवं दो पुत्री है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version