20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनमा आइटीआइ कॉलेज के पास युवक को गोली मारकर किया घायल

गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के एनपीएस सोनमा पूर्वी के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया.

गढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र के एनपीएस सोनमा पूर्वी के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान सोनमा वार्ड 10 निवासी मो इलियास का 23 वर्षीय पुत्र मुमताज के रूप में किया गया है. घटना शुक्रवार करीब साढ़े पांच बजे की बताई गई है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मुमताज एनपीएस सोनमा पूर्वी के समीप खड़ा था. इस बीच काफी तेज गति से उजला कलर के अपाची बाइक पर सवार तीन के संख्या में युवक पहुंचा और मुमताज के समीप रुकते ही उसके सीने में तरातर दो गोली मारा और प्राणपुर गुमटी की तरफ भाग गया. बताया गया कि अपाची बाइक के नम्बर प्लेट पर गोबर लगा हुआ था जिसके कारण बाइक का नम्बर पता नहीं चल सका. स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक पर तीन अपराधी सवार था सभी का मुंह ढ़का हुआ था. इधर सोनमा चौक के निकट से गुजर रहे बखरी डीएसपी ने लोगों की भीड़ देखकर लोगों से जानकारी लिये और तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर घायल मुमताज को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी लाया गया जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया जहां मुमताज की हालत गंभीर बताया जा रहा है. इस सम्बंध में डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान सोनमा चौक के समीप से गुजर रहे थे इसी बीच घटना की जानकारी मिली घायल को ईलाज के लिए भेजा गया है सभी बिंदुओं पर घटना की जांच की जा रही है एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. ऐसे तो गोलीबारी की घटना के बारे में कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं लेकिन इस बीच स्थानीय लोगों के बीच से उड़ती खबर मिल रही है कि मुमताज का कहीं प्रेम प्रसंग चल रहा था. क्या उसी प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या का प्रयास किया गया है या मामला कुछ और है इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है अब देखना होगा कि मामला क्या होता है. मुमताज का पिता सोनमा में ही कपड़े में इस्त्री कर परिवार का भरण पोषण करता है. मुमताज कमाने के लिए प्रदेश भी जाया करता है. कुछ दिन पूर्व ही वह प्रदेश से आया था और अचानक उसके साथ गोलीबारी की घटना से स्थानीय लोगों में भी दहशत ब्याप्त है. दिन दहाड़े गोलीबारी की घटना से स्पष्ट है कि अपराधियों के मनोबल सातवें आसमान पर हैं और अपराधियों के अंदर पुलिस का खौफ समाप्त हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें