16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप के बंद गेट का शीशा तोड़ कर व्यवसायी को पिस्तौल दिखा कर दो लाख छीने

गुरुवार की देर शाम फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत बगराहाडीह स्थित एनएच-28 के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर पिकअप सवार एक व्यवसायी से दो लाख रुपये छिनतई की घटना को अंजाम दिया है.

बरौनी. गुरुवार की देर शाम फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत बगराहाडीह स्थित एनएच-28 के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर पिकअप सवार एक व्यवसायी से दो लाख रुपये छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. उक्त घटना से स्थानीय व्यवसायियों एवं ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना फुलवड़िया थाना पुलिस को दी गई. पीड़ित व्यवसायी ने घटना की सूचना डायल 112 हेल्प डेस्क पुलिस टीम को दिया. जिसके बाद फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह एवं पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये. जानकारों के मुताबिक देर शाम लगभग 07 बजे तेघड़ा से पिकअप गाड़ी से जीरोमाइल जाने के क्रम में बगराहाडीह एनएच 28 के पास गाड़ी रोक कर जैसे ही पिकअप चालक पेशाब करने लिए गाड़ी उतरा कि पीछे से अज्ञात मोटरसाइकिल बदमाश ने पिकअप के बायें ओर की बंद गेट का शीशा तोड़ कर गाड़ी में बैठे व्यवसायी को पिस्तौल का भय दिखाकर थैले में रखे हुए दो लाख रुपया छीन कर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. उक्त घटना में पीड़ित व्यवसायी के मुंह में चोट आई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ दिनों से छिनतई गिरोह फुलवड़िया थानाक्षेत्र में काफी सक्रिय है जो मिरचैया चौक से ब्रह्मस्थान बगराहाडीह रोड एवं एनएच 28 पर लगातार छिनतई की घटना को अंजाम दे रहा है और बीच बीच में इन बदमाशों के द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की जाती है. इस संबंध में एसपी बेगूसराय मनीष ने डीएसपी तेघड़ा डाॅ रवीन्द्र कुमार को घटना का उद्भेदन को लेकर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. जिसके बाद घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी तेघड़ा के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज सहित तकनीकी टीम की मदद ली जा रही है. वहीं पीड़ित व्यवसायी तेघड़ा थानाक्षेत्र नगर परिषद तेघड़ा वार्ड 16 निवासी स्व लक्ष्मी पोद्दार का पुत्र सुबोध कुमार पोद्दार ने बताया कि गुरुवार की संध्या अपने किराना के होलसेल दुकान से 02 लाख रूपया लेकर चीनी खरीदने के लिए तेघड़ा से जीरोमाइल पिकअप गाड़ी से जा रहे थे उसी समय एनएच 28 बगराहाडीह के पास मोटरसाइकिल सवार ने उनको हथियार का भय दिखाकर दो लाख रूपया छिनतई की घटना को अंजाम देकर फरार ही गये. फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने कहा उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सूत्र के मुताबिक उक्त घटना में पिकअप चालक की भूमिका संदिग्ध देखी जा रही है. जिससे फुलवड़िया थाना पुलिस पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें