कबीर अंत्येष्टि योजना के लिए मृत्यु प्रमाणपत्र की अनिवार्यता समाप्त, अब पंचायतों से डाटा की होगी इंट्री

कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ अब पंचायतों से ही मिलेगा. इसके लिये जिले के 217 पंचायतों को लॉगिन और पासवर्ड दे दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 10:05 PM
an image

बेगूसराय. कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ अब पंचायतों से ही मिलेगा. इसके लिये जिले के 217 पंचायतों को लॉगिन और पासवर्ड दे दिया गया है. इस योजना का लाभ लेने के लिये अब लाभुकों को प्रखंड के चक्कर नहीं लगाना होगा. इस योजना के तहत बीपीएल परिवार के किसी भी उम्र के व्यक्ति की मृत्यु होने के उपरांत अंत्येष्टि के लिये उन्हें तीन हजार रुपये दिया जाता है. इसके बाद लाभार्थी का सभी कागजात पोर्टल पर अपलोड होता है. पंचायत में कार्यरत सभी डेटा इंट्री ऑपरेटर पोर्टल पर अपलोड करने का काम करेंगे. पहले कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ लेने के लिये मृत्यु प्रमाण पत्र अनिवार्य है. चुकी मृत्यु प्रमाण पत्र बनने में समय लगता है. इस वजह से योजना का लाभ लाभुकों को ससमय नहीं मिल पाता था. इस वजह से विभाग ने मृत्यु प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है. जिससे कि लाभुकों को ससमय योजना का लाभ दिया जा सके. कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ गरीबों को ससमय मिल सके, इसके लिये विभाग हमेशा अग्रिम राशि जमा रखती है. इस योजना के तहत पंचायत में पांच लाभुकों के लिये पंद्रह हजार, नगर परिषद क्षेत्र में 10 लाभुकों के लिये 30 हजार रुपये वहीं नगर निगम क्षेत्र के लिये 30 लाभुकों का 90 हजार रुपये हमेशा अग्रिम जमा रहती है. योजना के तहत लाभुकों को तीन हजार रुपये प्रदान करने के बाद जैसे ही पोर्टल पर कागजात अपलोड किया जायेगा. वैसे ही विभाग फिर से पंचायत के खाते में राशि जमा करा देती है. कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ अब पंचायतों से दिया जायेगा. इसके तहत 10 प्रखंडो 141 पंचायतों में पोर्टल पर इंट्री शुरू हो गयी है. वहीं 08 प्रखंडों के 76 पंचायतों में इंट्री का काम शुरू नहीं किया गया. ऐसे पंचायतों को निर्देश दिया की जल्द से जल्द पोर्टल पर इंट्री करने का काम शुरू करें. बेहतर काम करने वाले प्रखंडों में शामहो अकहा कुरहा, गढ़पुरा, चेरियाबरियारपुर, बेगूसराय (सदर), नावकोठी, डंडारी, भगवानपुर, छौड़ाही, वीरपुर एवं बलिया शामिल है. जबकि बछवाड़ा, तेघड़ा, साहेबपुरकमाल, बरौनी, खोदाबंदपुर, बखरी, मटिहानी एवं मंसूरचक शामिल है. कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ देने में बेगूसराय जिला सूबे बिहार में दूसरे स्थान पर है. वहीं पंचायत लॉगिन होने के बाद बेगूसराय में कुल 843 इंट्री हुआ है. जो राज्य में चौथे स्थान पर है. इस संबंध में विभाग का कहना है कि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को मिल सके इसके लिए काम किया जा रहा है. इस संबंध में सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक नेहा कुमारी ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ लाभुकों को आसानी से मिल सके इसके लिये पंचायतों में लॉगिन आइडी और पासवर्ड दिया गया है. इस कार्ययोजना को कुछ प्रखंडों में बेहतर काम हुआ है. वहीं कुछ प्रखंड के काम निराशाजनक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version