योग के रंग में रंगे आम व खास, लोगों में दिखा उत्साह
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आम व खास सभी योग के रंगे में रंगे नजर आये. हर जगह लोगों ने योग का जहां अभ्यास किया वहीं कहीं जगहों पर प्रभातफेरी भी निकाली गयी.
बेगूसराय. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आम व खास सभी योग के रंगे में रंगे नजर आये. हर जगह लोगों ने योग का जहां अभ्यास किया वहीं कहीं जगहों पर प्रभातफेरी भी निकाली गयी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमुद रंजन सिंह ने अपने सभी न्यायालय के न्यायाधीशों एवं न्यायालय कर्मियों के साथ मिलकर योग करने का सुलभ मंत्र दिए. इस योग दिवस पर खास बात यह रही कि जजों के बीच जिला जज ही योग गुरु बनकर योग करने का तरीका बताए. जहां एक घंटे से अधिक न्यायाधीशों एवं न्यायालय कर्मियों को योग कराते नजर आये. इस अवसर पर इस अवसर पर जिला विधिक सेवा पर अधिकार की सचिव मंजूश्री, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) आलोक कुमार पांडे, पोक्सो न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेश प्रसाद सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज नारायण निगम, चंचल कुमार तिवारी, आनंद कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, कल्पना श्रीवास्तव, अरुण कुमार, सुनील कुमार चौबे, सबा आलम, नवीन कुमार श्रीवास्तव, शिवकुमार शर्मा, रविंद्र कुमार,न्यायिक दंडाधिकारी अखिलेश कुमार, रंजीता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर नेशन वालंटियर एक्शन प्लैनिंग एंड मैनेजमेंट द्वारा पन्हास गार्डन एंड रिजॉर्ट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ध्यान एवं योग को लेकर एक शिविर लगाया गया. जिसमें शहर के आम एवं खास लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. मौके पर बेगूसराय योग केंद्र के योगाचार्य स्वामी भास्कर चौधरी द्वारा योग से होने वाले फायदे के बारे में लोगों को बताते हुए आसन एवं प्राणायाम कराया.इस अवसर पर प्रशिक्षक पवन कुमार यादव द्वारा रिलैक्सेशन तकनीक के माध्यम से सारे जिज्ञासू को इसका अनुभव करवाया. उन्होंने बताया कि यह रिलैक्सेशन कोई भी कहीं भी अनुभव कर सकता है, जिससे दिन भर के थकान को आप 10 मिनट में दूर कर आप स्ट्रेस फ्री हो सकते हैं. कार्यक्रम के अंत में विवेक विकलांग सह जन उत्थान संस्थान के सचिव डॉ मनोज कुमार, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नलिनी रंजन सिंह, डा रंजन चौधरी, प्रो अशोक कुमार अमर, ब्लू क्रॉस बहुद्देशीय सोसाइटी के सचिव प्रमोद कुमार झा, संपूर्ण जागृति के सचिव विकास रंजन एवं साइंस फॉर सोशियो इकोनामिक डेवलपमेंट के सचिव निरंजन कुमार सिन्हा द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव राजीव वर्मा माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता डॉ सुरेश प्रसाद राय आदि को फलदार पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन लक्ष्य ज्योति महिला विकास सह कल्याण समिति के सचिव आभा देवी ने किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नलिनी रंजन सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुरारी मोहन ने किया. वहीं दूसरी ओर शहर के सर्वोदय नगर के विजडम विद्यापीठ विद्यालय में युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा आज योगाभ्यास किया गया. भाजपा जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि योग शरीर के लिए अत्यंत ही जरूरी है एवं हमें योग प्रतिदिन करना चाहिए योग हमें निरोग रखता है, योग करने से शरीर और मन दोनों तरह ताजा हो जाता है योग को अपने नित्य कर में प्रतिदिन लाना चाहिए. भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुमित सनी ने कहा कि जिस तरह से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने योग के माध्यम से पूरी दुनिया में भारत का डंका बजाया है वह भारत के लिए गर्व का विषय है. योग के माध्यम से हम अपने देश के सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मोनू कुमार, सह क्षेत्रीय प्रभारी शशांक शेखर, जिला मंत्री सत्यम चंद्र,अभिन राज, आलोक कुमार एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है