बलिया में बाढ़ का कहर: बाढ़ के पानी से घिरे कई विद्यालय, 31 तक रहेंगे बंद
Flood Impact on Schools in Balia: बलिया के दियारा क्षेत्र में बाढ़ के कारण 16 अगस्त से स्कूल बंद हैं, जिससे पढ़ाई पर असर पड़ा है. 31 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
Flood Impact on Schools in Balia: अगस्त के प्रथम सप्ताह में दियारा क्षेत्र में आई बाढ़ के कारण 16 अगस्त से सरकारी व निजी विद्यालय बंद हैं. विद्यालयों के बंद रहने के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई लिखाई चौपट हो गयी है. बताया जाता है कि 15 अगस्त को शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के करण दियारा क्षेत्र के सभी विद्यालयों के एच एम द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन किया गया था. जिसमें कई विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका तीन से पांच फीट पानी में तैड़कर विद्यालय पहुंच राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी थी.
Flood Impact on Schools in Balia: 31 अगस्त तक सभी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश
इसके बाद 16 अगस्त से जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जारी निर्देश के आलोक में 21 अगस्त तक विद्यालय को प्रथम चरण में बंद करने का आदेश जारी किया गया था. बीच में जलस्तर में कमी आई लेकिन पुनः जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण 22 से 27 अगस्त तक पुनः विद्यालय को बंद करने का आदेश जारी किया गया था. फिर भी बाढ़ का पानी नहीं हटाने के बाद 27 अगस्त को पत्र जारी कर आगामी 31 अगस्त तक सभी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश निर्गत किया गया है. हालांकि बाढ़ का पानी अभी भी विद्यालयों में जस का तस बनी हुई है.
गंगा के जलस्तर में गुरुवार को थोड़ी बहुत कमी तो देखी गई है लेकिन इतनी भी कमी नहीं हो पा रही है कि लोगों का जीवन सामान्य हो सके. बाढ़ के कारण दियारा क्षेत्र में आवागमन की मुश्किलों को लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा यह फैसला लिया गया. इस संबंध में बीइओ सुरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि बाढ़ के कारण दियारा क्षेत्र में आवागमन की सुविधा नहीं रहने एवं कई विद्यालयों में बाढ़ का पानी फैल जाने से शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यालय बंद करने का फैसला लिया गया. बाढ़ का पानी हटते ही पुनः विद्यालय सुचारू रूप से चलने लगेगी.