23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फांसी लगाकर विवाहिता ने की आत्महत्या, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव में 25 वर्षीय एक विवाहिता ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

डंडारी.

थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव में 25 वर्षीय एक विवाहिता ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका राजोपुर गांव के ही फुलेश्वर सहनी की 25 वर्षीय पत्नी सुलेखा देवी बतायी गयी है. घटना की जानकारी शनिवार की शाम को मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा दिया. रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. वहीं मृतका सुलेखा देवी के पिता पूर्णिया जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र निवासी रामशंकर सहनी ने पुलिस के समक्ष ससुराल वालों के द्वारा ही उनकी पुत्री सुलेखा देवी की हत्या करने का आरोप लगाया है. यह भी कहा गया है कि दहेज के लिए ही उनकी बेटी को तंग तबाह किया जा रहा था. मालूम हो कि विगत चार वर्ष पूर्व ही राजोपुर गांव निवासी फुलेश्वर सहनी के साथ मृतका सुलेखा की शादी हुई थी. शादी के चार वर्ष बीतने के बाद भी मृतका को एक भी संतान नहीं है. घटना के समय भी मृतका के पति फुलेश्वर सहनी रोजी-रोटी वास्ते बंगलौर में है. घर पर मृतका के सास, ससुर और देवर रहते हैं. घटना के बाद घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि मृतका के ससुराल वाले आत्महत्या की बात कह रहे हैं. जबकि मृतका के पिता हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक खुलासा हो सकेगा. पुलिस भी हर एंगल से जांच-पड़ताल में जुटी है.

हत्या का प्रयास मामले का आरोपित गिरफ्तार : बछवाड़ा.

थाना क्षेत्र के चमथा दियारे में बछवाड़ा पुलिस ने सघन छापेमारी कर शनिवार की रात हत्या का प्रयास करने मामले के फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विशनपुर पंचायत के वार्ड चार निवासी माथुर राय के पुत्र शिवनाथ राय के रूप में की गयी. मामले को लेकर थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि विशनपुर पंचायत निवासी माथुर राय का पुत्र शिवनाथ राय जो बछवाड़ा थाना के दो मामले में प्राथमिकी अभियुक्त था और लंबे समय से फरार चल रहा था, उसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त व्यक्ति बछवाड़ा थाना का नामजद आरोपित है. गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत में बेगूसराय जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें