11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : प्रेम-प्रसंग में गायब विवाहित युवती पांचवें दिन प्रेमी की मौसी घर से बरामद

Begusarai News : थाना क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत से गायब विवाहित युवती को उसके प्रेमी के मौसी घर से स्थानीय ग्रामीणों ने पांच दिन बाद बरामद कर लिया.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत से गायब विवाहित युवती को उसके प्रेमी के मौसी घर से स्थानीय ग्रामीणों ने पांच दिन बाद बरामद कर लिया. युवती बरामद होने के उपरांत स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी गयी. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन चमथा पहुंचकर युवती व उसके परिजनों को समझा बुझाकर वापस लौट गयी.बताते चले की विगत चार दिन पूर्व चमथा तीन पंचायत के चमथा नम्बर गांव निवासी सुबोध साह की 19 वर्षीय विवाहिता पुत्री अचानक अपने पिता के घर से गायब हो गई. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण के द्वारा तरह तरह के चर्चे किए जा रहे थे. इस घटना को कोई प्रेम प्रसंग से जोड़ रहा था,.वहीं परिजन इस घटना को आत्म हत्या से जोड़ रहे थे. परिजनों का कहना था कि गंगा के किनारे युवती का चप्पल व दुपट्टा मिला है, संभावना है हमारी लड़की गंगा नदी में डूबकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम दिन भर खोजबीन करता रहा लेकिन लड़की का कहीं अता-पता नहीं चल सका. ग्रामीणों का कहना था कि विगत एक सप्ताह पूर्व जिस युवक के साथ इस युवती को देखा गया. उसी से पूछताछ की जाय. जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त युवक के परिजनों पर दबाव बनाते हुए पूछताछ शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को बताया कि उक्त गायब युवती से तुम्हारे लड़के का प्रेम प्रसंग चल रहा था. तुम लोग जल्द ही युवती के बारे में सबकुछ नहीं बताया तो तुम्हारे लड़के समेत पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा किया जाएगा. ग्रामीणों के दबाव के बाद परिजनों के द्वारा युवती के बारे में सब कुछ बता दिया गया. युवती के बारे में जानकारी होते ही स्थानीय ग्रामीणो ने गायब युवती के प्रेमी लड़के की मौसी के घर समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर पहुंचकर बरामद कर लिया. वहीं ग्रामीणों ने उक्त गायब विवाहित युवती को उसके पिता के हवाले कर दिया.मामले को लेकर थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि युवती गायब मामले में परिजनों के द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया था. इसलिए युवती व युवक के परिजन समेत स्थानीय ग्रामीणों को समक्षा बुझाकर मामले को शांत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें