Begusarai News : फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मां ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप
Begusarai News : प्रखंड के बहरामपुर पंचायत के वार्ड संख्या -6 में पंकज कुमार राय की करीब 35 वर्षीय पत्नी रेणु देवी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला.
मंसूरचक/बछवाड़ा. प्रखंड के बहरामपुर पंचायत के वार्ड संख्या -6 में पंकज कुमार राय की करीब 35 वर्षीय पत्नी रेणु देवी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. सूचना मिलते ही बछवारा थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया. कुछ ही देर बाद मृतका की मां एवं ननिहाल भीषमचक के लोगों की भीड़ जुट गयी. ससुराल के देवर, सास अन्य परिवार के लोगों का कहना था रेणु देवी खुदकुशी कर ली है, दुसरी तरफ मृतका की मां एवं ननिहाल के लोगों का आरोप है कि सास, देवर व ननद ने मिलकर रेणु को फांसी की फंदा पर लटका कर मौत का घाट उतार दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि रेणु देवी बराबर ही भोजन, रहन-सहन में तकलीफ़ देने की शिकायत करती रहती थी.
पत्नी के रहते साली से शादी के बाद परिवार में बढ़ी कलह
पंकज कुमार राय की शादी 15 वर्ष पूर्व हिन्दू रीति-रिवाज के मुताबिक समस्तीपुर जिला के अनगार घाट थाना क्षेत्र के बीरनामा गांव में स्वर्गीय सुरेश राय की पुत्री रेणु के साथ हुई थी. शादी के आठ साल बाद पंकज ने अपनी छोटी साली सोनी कुमारी से शादी कर ली. शादी होने के बाद पहली पत्नी रेणु देवी ने विरोध करना शुरू कर दिया. साली से शादी का भी सात वर्ष गुजर चुका है. परिवार का हालात, आर्थिक तंगी को देख कर पंकज कुमार राय, उनके पिता दोनों प्रदेश में प्राइवेट नौकरी करना शुरू कर दिया, जो अभी भी प्रदेश में ही हैं. अपनी पुत्री का शव देख मां एवं मृतका के ननिहाल के लोगों ने रेणु देवी के ससुरालवालों के साथ गालीगलौज करने लगा. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई. मारपीट के बाद रेणु का शव उठा कर समसा मंसूरचक-बछवारा मुख्य सड़क स्थित दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति बहरामपुर के समीप रख कर सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर दिया, लेकिन मौके पर पहुंची बछवारा थानाध्यक्ष विवेक भारती ने पूरी गंभीरता के साथ आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. उक्त घटना को लेकर गांव से लेकर चौक-चौराहों पर तरह तरह की चर्चाएं की जा रही हैं. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है