बेगूसराय. जिले के 38 परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी से 25 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा सम्पन्न होगी. जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा की सभी प्रशासनिक तैयारी की जा रही है. परीक्षा में 51,457 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इनमें 23,403 छात्र एवं 28,054 छात्रा शामिल हैं. परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे तक सम्पन्न होगी. परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्नों को पढ़ने के लिये दिया जाएगा.
परीक्षा में 51 हजार 457 परीक्षार्थी लेंगे भाग, दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जायेगा. शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्र के अंदर केंद्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी वीक्षक एवं शिक्षक को परीक्षा के दौरान मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र प्रवेश नहीं दिया जायेगा. चप्पल पहनकर ही परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर एडमिट कार्ड एवं गहन जांच करके ही परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जायेगा. वहीं मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश वर्जित रहेगा.परीक्षार्थी देख लें परीक्षा का प्रोग्राम
17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की जायेगी. जो 25 फरवरी तक सम्पन्न होगी. बताते चलें कि 17 फरवरी को दोनों पालियों में मातृभाषा हिंदी विषय की परीक्षा सम्पन्न होगी. 18 फरवरी को दोनों पालियों में गणित विषय की परीक्षा सम्पन्न होगी. 19 फरवरी को दोनों पालियों में द्वितीय मातृभाषा संस्कृत विषय की परीक्षा सम्पन्न होगी. 20 फरवरी को दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा सम्पन्न होगी. 21 फरवरी को दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा सम्पन्न होगी. 22 फरवरी को दोनों पालियों में अंग्रेजी विषय की परीक्षा सम्पन्न होगी. 24 फरवरी को दोनों पालियों में अतिरिक्त विषय की परीक्षा सम्पन्न होगी. वहीं 25 फरवरी को प्रथम पाली में व्यवसायिक अतिरिक्त विषय की परीक्षा सम्पन्न होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है