24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : पढ़ाई के लिए मां ने लगायी डांट, तो मैट्रिक की छात्रा ने फंदे से लटककर दे दी जान

Begusarai News : तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद तेघड़ा में मां के डांट फटकार से नाराज होकर मैट्रिक की छात्रा ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

तेघड़ा. तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद तेघड़ा में मां के डांट फटकार से नाराज होकर मैट्रिक की छात्रा ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस आत्महत्या की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जबकि छात्रा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत वार्ड 02 की घटना. मृतक छात्रा की पहचान तेघड़ा नगर परिषद वार्ड 02 निवासी महरूम मो एजाज की लगभग 16 वर्षीय पुत्री मैट्रिक की छात्रा निखत परवीन के रूप में की गयी है. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि निखत प्रवीण को पढ़ाई के लिए मां के द्वारा डांट फटकार की गयी थी. इस डांट फटकार से नाराज होकर निखत प्रवीण रात खाना खाकर अपने कमरे में सीने चली गयी और देर रात दुप्टा के सहारा कमरे में लगे पंखा में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. सुबह जब लेट तक वह अपने कमरे से नहीं निकली तो परिजन ने देखा कि कमरे में वह फंदे से लटकी है. परिजनों के होश उड़ लोगों ने तेघड़ा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना के बाद तेघड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में ले लिया और कानून औपचारिकता पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं परिजनों ने बताया कि पढ़ाई के लिए बार-बार मां बोलती थी लेकिन इसके बावजूद मृतका पढ़ाई करने में आनाकानी करती थी. इसी से नाराज होकर मां ने गुरूवार की देर शाम अपनी पुत्री निखत प्रवीण को जमकर फटकार लगा दी. इस फटकार के आवेश में आकर छात्र ने घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतका के पिता की 2017 जनवरी में सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. मृतका चार बहन और दो भाई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें