Begusarai News : सड़क रिस्टोरेशन का कार्य पूरा नहीं कराये जाने पर महापौर ने जतायी नाराजगी
Begusarai News : महापौर पिंकी देवी की अध्यक्षता में बुधवार को नगर निगम कार्यालय में आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पूजा की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हुई.
बेगूसराय. महापौर पिंकी देवी की अध्यक्षता में बुधवार को नगर निगम कार्यालय में आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पूजा की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में महापौर के द्वारा सीवरेज एवं नल-जल कार्य के अंतर्गत सड़क रिस्टोरेशन का कार्य अबतक पूर्ण नहीं कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गया. उनके द्वारा बैठक में कार्यकारी एजेंसी के उपस्थित प्रतिनिधि को दुर्गा पूजा के पूर्व गुणवत्तापूर्ण सड़क रिस्टोरेशन का कार्य सुनिश्चित कराने हेतु निदेश दिया गया. इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित थिंक गैस के प्रतिनिधि को गैसपाइप लाईन के अंतर्गत सड़क रिस्टोरेशन का कार्य ससमय कराने हेतु निर्देशित किया गया. साथ ही बैठक में सभी कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को दुर्गापूजा के पूर्व आवश्यकतानुसार अन्य सड़कों की मरम्मती, समतलीकरण एवं टूटे ढ़क्कन को बदलने का निदेश दिया गया. महापौर के द्वारा बताया गया कि दुर्गा पूजा में जिला स्तर का मेला आयोजित होता है, जिसमें काफी भीड़ होती है. ऐसी स्थिति में किसी भी श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए निर्धारित समयावधि में सभी अपने-अपने कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करायें. बैठक में नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, सहायक अभियंता कुमार सौरभ, साक्षी कुमारी, कनीय अभियंता गणेशचंद्र राही, अजीत कुमार, राजीव सिंह, मो शमीम अख्तर सहित सिवरेज, नल-जल एवं गैस पाइपलाइन के कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है