सिरसी गांव में खसरा का रोग फैला, अधिकारियों की टीम ने दी दवा

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड की बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव में खसरा रोग फैल रहा है. अब तक 10 बच्चों को खसरा रोग हो जाने की सूचना मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 10:04 PM

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड की बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव में खसरा रोग फैल रहा है. अब तक इस गांव के 10 बच्चों को खसरा रोग हो जाने की सूचना मिली है. खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा खसरा नियंत्रण के लिए मुहिम चलायी जा रही है. एएनएम एवं आशा द्वारा ऐसे बच्चों को दवा दी जा रही है. जानकार लोग बताते हैं कि खासकर घुमंतू समुदाय के बच्चों में खसरा का रोग तेजी से फैल रहा है. इसका कारण बच्चों का समय पर टीकाकरण नहीं होना बताया जा रहा है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम सिरसी गांव पहुंची और संक्रमित बच्चों का ब्लड सैंपल लेने का प्रयास किया गया, तो घुमंतू समुदाय से जुड़े सभी परिवार अपनी झुग्गी-झोंपड़ी छोड़ कर बच्चों के साथ गायब हो गये. बड़ी मशक्कत के बाद इन लोगों को बुलाया गया और उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, परंतु घुमंतू समुदाय के लोगों ने इनकी एक न सुनी. यह हाइ वोल्टेज ड्रामा कई घंटे तक चलता रहा. अंत में स्वास्थ्य विभाग की टीम को वापस लौटना पड़ा. सोमवार की सुबह बीडीओ नवनीत नमन, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सिरसी गांव पहुंचे और समझाने बुझाने में सफल हुए. स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने संक्रमित बच्चों का ब्लड सैंपल लिया. टीम में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, बीसीएम वकील मोची, यूनिसेफ के रंजीत कुमार, डब्ल्यूएचओ के मृत्युंजय कुमार, एएनएम विमला कुमारी, लैब टेक्नीशियन केशव कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version