नावकोठी. नावकोठी पीएचसी में स्वास्थ्य प्रबंधक के खिलाफ कार्यरत सभी मेडिकल स्टाफ तथा नन मेडिकल स्टाफ ने मोर्चा खोल दिया है. कार्यरत कर्मियों ने सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति बेगूसराय को लिखित आवेदन देकर हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत की है. शिकायत कर्ताओं ने बताया कि जब से आनंद ईश्वर इस पीएचसी में हेल्थ मैनेजर के पद पर योगदान किया है तब से लेबर रूम में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ, ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कार्यरत डाटा ऑपरेटर, दवा वितरण काउंटर पर कार्यरत कर्मियों सहित अन्य सभी कर्मियों को उनके कार्य में दखल देकर उलटा सीधा बोलकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं.वे अपने कक्ष में नहीं बैठकर बाहर जाकर अन्य लोगों के साथ बैठकर अस्पताल तथा कर्मियों की शिकायत करते हैं. कर्मियों की शिकायत कर बाहरी लोगों के द्वारा कर्मियों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करवाना तथा मारपीट करवाने की धमकी तथा कृत्य करवाया जाता है. उनके द्वारा कर्मियों के साथ इस प्रकार के व्यवहार करवाने से सभी कार्यरत कर्मी मानसिक रूप से प्रताड़ित होते रहते हैं. उनके अर्मयादित व्यवहार से किसी न किसी स्टाफ के साथ प्रतिदिन नोंक झोंक हो जाता है. उनका कहना है कि प्रभारी मैं हू. जैसा मैं कहता हूं वैसा ही करना होगा. डॉ चंदन कुमार मिश्रा, डॉ नितीन कुमार, डॉ रीमा राज, डॉ भारती भूषण, डॉ अमित रंजन, सीएचओ रविशंकर कुमार,अविनाश कुमार,एएनएम,जीएनएम, आशा, ममता,गार्ड,कुरियर सहित 34 कर्मियों ने आवेदन पर हस्ताक्षर कर शिकायत की है. इन कर्मियों की शिकायत पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ गोपाल मिश्रा ने पीएचसी आकर शिकायतकर्ताओं की शिकायत का कलम बंद किया.इस संदर्भ में हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर ने बताया कि पूर्व प्रभारी के षड्यंत्र से मेरे ऊपर मनगढ़ंत आरोप लगाये गये हैं, सब आरोप बेबुनियाद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है