23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सा व जनस्वास्थ्य कर्मचारी ने डीएम व सीएस कार्यालय पर किया प्रदर्शन

राज्य संघ के आह्वान पर चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में गुरुवार को एनएचएम कर्मियों ने शहर में जुलूस निकाला, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.

बेगूसराय. राज्य संघ के आह्वान पर चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में गुरुवार को एनएचएम कर्मियों ने शहर में जुलूस निकाला, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके बाद समाहरणालय के समक्ष भी प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ़ नारा लगा रहे थे. समाहरणालय के समक्ष बिहार सरकार का पुतला दहन किया गया. प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सम्मानित अध्यक्ष सह एआइएसजीइएफ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शशिकांत राय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पूरे राज्य के चिकित्सा कर्मी अपनी जायज मांगों को लेकर महीनों से आंदोलन पर हैं. इसका असर स्वास्थ्य सेवा एवं आमजनों पर पड़ रहा है, लेकिन बिहार की सरकार नजरअंदाज कर रही है. इन्हें आमलोगों से कोई लेना-देना नहीं है. इन्हें सिर्फ शासन सत्ता से मतलब है. कहा कि वर्षों से कर्मचारी संघ महासंघ जिला स्तर से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पुरानी पेंशन एवं ठेका संविदा मानदेय आउट सोर्सिंग कर्मियों की सेवा नियमितकरण को लेकर संघर्षरत है, लेकिन सरकार ने एनपीएस का बदला हुआ रूप यूपीएस कर्मचारियों पर थोप रहा है. जिसे कर्मचारी महासंघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. इन्होंने सरकार से संघ के नेताओं से वार्ता कर एनएचएम कर्मियों की समस्याओं के समाधान की मांग की. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी एवं संघ के जिला मंत्री लव कुमार सिंह ने प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए एनएचएम कर्मियों एवं नियमित कर्मियों की मांगों को जायज बताया. प्रदर्शन सभा को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शशिकांत राय महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी, संघ के जिला मंत्री लव कुमार सिंह के अतिरिक्त महासंघ के उपाध्यक्ष शंकर मोची, रामदास ठाकुर, सुनील कुमार, रामानंद सागर, नम्रता, बिंदु कुमारी, पुनीता, ज्योति कुमारी, निर्मला कुमारी, रेखा कुमारी, पल्लवी, सोनम, जूली, मोनी, निधि, रजनी, अनुराधा, माधुरी, पूजा अनीता, विजयलक्ष्मी एवं अन्य नेताओं एवं कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में एवं सरकार के विरोध में सभा को संबोधित करते हुए सरकार से अविलंब समाधान की मांग की. अध्यक्षता वसुंधरा कुमारी एवं बबीता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात प्रर्दशन सभा की कार्रवाई समाप्त की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें