21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों के गायब रहने पर सदस्यों ने पंचायत समिति की बैठक का किया बहिष्कार, हंगामा

विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के गायब रहने से आक्रोशित सदस्यों ने हल्ला हंगामा करते हुए शुक्रवार को खोदावंदपुर पंचायत समिति की बैठक का बहिष्कार कर दिया.

खोदावंदपुर. विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के गायब रहने से आक्रोशित सदस्यों ने हल्ला हंगामा करते हुए शुक्रवार को खोदावंदपुर पंचायत समिति की बैठक का बहिष्कार कर दिया. सदस्यों ने बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड प्रमुख संजू देवी एवं उप प्रमुख नरेश पासवान ने बताया कि 10 दिन पूर्व ही खोदावन्दपुर पंचायत समिति की समान्य बैठक की सूचना सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को दी गयी थी. बावजूद इसके विभिन्न विभागों के पदाधिकारी इस बैठक से गायब रहे. प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख ने बताया कि पंचायत समिति की बैठक में प्रभारी अंचलाधिकारी, बीपीआरओ, मनरेगा के पीओ, सीडीपीओ, विधुत विभाग के कनीय अभियंता, दो पंचायत सचिव के अलावे अन्य कई लोग अनुपस्थित रहे. इस बैठक में बीडीओ नवनीत नमन, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी पारसनाथ काजी, बीईओ दानी राय, पीएचइडी के कनीय अभियंता मनोज कुमार, सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अमृत किशोर राय, मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, खोदावंदपुर पंचायत की मुखिया शोभा देवी, फफौत पंचायत की मुखिया उषा देवी, बाड़ा पंचायत की मुखिया बेबी देवी, दौलतपुर पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी, पंसस जुनैद अहमद, विनोद कुमार, नीतू देवी, शहाना खातुन, किरण देवी ही उपस्थित हुए. बैठक में कोरम नहीं पूरा होने के कारण सदस्यों ने हंगामा किया और बैठक का बहिष्कार कर दिया. पंचायत समिति सदस्यों ने अगली बैठक की तिथि का निर्धारण करने एवं अगली बैठक में सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें