17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : 12 सूत्री मांगों को लेकर जीविका कैडर संघ की सदस्यों ने किया प्रदर्शन

Begusarai News : प्रखंड मुख्यालय स्थित सुमेधा विवाह भवन परिसर में शुक्रवार को बिहार प्रदेश जिविका कैडर संघ के नेतृत्व में बछवाड़ा जिविका इकाई की सदस्यों ने अपनी 12 सूत्री मांग को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

बछवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सुमेधा विवाह भवन परिसर में शुक्रवार को बिहार प्रदेश जिविका कैडर संघ के नेतृत्व में बछवाड़ा जिविका इकाई की सदस्यों ने अपनी 12 सूत्री मांग को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. जीविका कैडर संघ इकाई बछवाड़ा के सदस्यों ने विभिन्न पंचायत से प्रखंड मुख्यालय स्थित सुमेधा विवाह भवन परिसर पहुंचकर विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक में भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता अमर कुमार ठाकुर ने की. बैठक में जीविका कैडर के कार्यकर्ताओं ने आपसी सहमति बनाते हुए संगठन चलाने के लिए चुनाव किया. चुनाव के दौरान बछवाड़ा जिविका कार्यालय के अन्तर्गत चार सीएलएफ कार्यालय के तहत कार्य कर रहे जिविका के कैडर ने प्रखंड नेतृत्व के लिए कुल 17 सदस्यीय सदस्य का चुनाव कर उन्हे अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ साथ धरना प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी. जिसमें सर्वसम्मति से प्रखंड जिविका कैडर के प्रखंड अध्यक्ष जूही कुमारी, उपाध्यक्ष राजपति देवी व अरविंद पासवान, सचिव अमर कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी समेत सदस्य हीरा कुमारी, निभा कुमारी, सुमन कुमारी, खुशबू कुमारी, किरण कुमारी, अंजना वर्मा, पुनम कुमारी, राजीव कुमार, विपीन कुमार, सनातन कुमार, राजेश कुमार का चयन किया गया. उन्होंने अपनी मांग पत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जीविका कैडर को स्थायी करते हुए पच्चीस हजार मानदेय परियोजना राशि देने, जीविका कैडर मानदेय कार्यालय आदेश को वापस करने, जीविका से जुड़ी गरीब दीदी का ऋण माफ करने, एसएचजी, भीओ, सीएलएफ से जीविका का मानदेह भुगतान बंद करने आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें