गंगा की तेज धार में बह गया दाह संस्कार करने आया अधेड़

सोमवार को दाह संस्कार के समय स्नान करने के दौरान एक व्यक्ति गंगा की तेज धारा में बह गया. मामले की मिलते ही चकिया थाना की पुलिस और उनकी सूचना पर सिमरिया घाट से एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 10:31 PM

बीहट.

सोमवार को दाह संस्कार के समय स्नान करने के दौरान एक व्यक्ति गंगा की तेज धारा में बह गया. मामले की मिलते ही चकिया थाना की पुलिस और उनकी सूचना पर सिमरिया घाट से एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. चार घंटे के प्रयास के बाद भी शव को बरामद नहीं किया जा सका. गोताखोरों की टीम खोजबीन में जुटी हुई थी. घटना चकिया थाना क्षेत्र स्थित सिमरिया पंचायत-एक के भोला स्थान घाट की है. मृतक की पहचान सिमरिया मिल्की टोला वार्ड एक निवासी स्व राजेन्द्र राय के करीब 50 वर्षीय पुत्र फुलेना राय के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रात में सिमरिया गांव निवासी नित्यानंद राय की मां का निधन हो गया था. शव के दाह संस्कार के लिए सिमरिया के ग्रामीण और उनके रिश्तेदार भोला स्थान गंगा घाट गये थे. मुखाग्नि देने के बाद फुलेना राय बगल में ही कपड़ा खोलकर गंगा स्नान करने गंगा के पानी में उतर गये. लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा नहीं रहा और वह तेज धार में बह गए.जिसे देख कर दाह संस्कार में गये लोगों में हड़कंप मच गया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस की सूचना पर पहुंची गोताखोर टीम उसके खोजबीन में जुट गयी. लेकिन समाचार प्रेषण तक उन्हें सफलता नहीं मिल पायी. वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार उसकी पत्नी अपने दो बेटों के साथ दिल्ली में रहती है.

नावकोठी से भागी शादीशुदा महिला को पुलिस ने किया बरामद : नावकोठी.

थाने के नावकोठी से भागी शादीशुदा महिला को नावकोठी पुलिस ने बरामद किया है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि उक्त महिला 13 अक्तूबर को नावकोठी के किराये के मकान से नगदी, जेवरात लेकर फरार हो गयी थी. पति ने इसके फरार होने की प्राथमिकी थाना कांड संख्या 185/24 के तहत दर्ज कराया था. उसने सहरसा के मो अरमान को भगाने का आरोप लगाकर नामजद किया था. मोबाइल लोकेशन के आधार पर सहरसा सदर थाना के पुलिस ने बरामद कर नावकोठी थाने की पुलिस को सुपूर्द कर दिया. सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार रजक ने बरामद महिला का 183 के तहत बयान दर्ज कराने हेतु न्यायालय में उपस्थापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version