मटिहानी.
मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा दो खुट ढाला के समीप महादलित टोला के सामने सड़क पर ट्रैक्टर से ठोकर लगने से सिहमा दो खुंट निवासी 55 वर्षीय देवकी सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को गुप्ता-लखमिनिया बांध पर रखकर घंटे जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद, अंचलाधिकारी पृथा अखोरी, मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर जाम करते लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया. उसके बाद मटिहानी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन के मिली भगत से बालू माफियाओं ने बालू का खनन करते हैं, अभी गंगा में पानी भर जाने के कारण खनन माफिया द्वारा अवैध रूप से स्टॉक कर रखे गए बालू को धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. बालू ले जाने वाले ट्रैक्टर ड्राइवर तेज गति से ट्रैक्टर का संचालन करते हैं. जिससे आए दिन घटना दुर्घटना होती रहती है. ग्रामीणों ने कहा जो भी ट्रैक्टर चालक है. सभी नाबालिग ही लगते हैं. देवकी सिंह आज पशु चरा लाने के लिए अपने खेत जा रहे थे, तभी गंगा किनारे की ओर से आये बालू लदे ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. ठोकर लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने प्रशासन से मांग की है कि अविलंब अवैध बालू खनन और बिक्री पर रोक लगाया जाये. उन्होंने कहा कि आए दिन अभी तक पांच घटना हो चुकी है. दो-तीन दिन तक पुलिस प्रशासन कार्रवाई करते हैं. उसके बाद फिर बालू माफियाओं का राज फिर से कायम हो जाता है. उन्होंने मृतक परिजनों को उचित मुआवजा देने एवं बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है