ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत, दो घंटे तक ट्रैक पर पड़ी रही लाश
सोनपुर मंडल के बछवाड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर बलिया-सियालदह ट्रेन की चपेट में आने से करीब 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई.
बछवाड़ा. सोनपुर मंडल के बछवाड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर बलिया-सियालदह ट्रेन की चपेट में आने से करीब 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर पूरे स्टेशन परिसर में आग की तरह फैल गया. कुछ ही देर में देखने वाले यात्रियों की भीड़ जमा हो गयी. मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रूदौली पंचायत के रूदौली गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी स्व रामजी साह के 50 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र साह के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने बताया कि ट्रेन संख्या 13106 बलिया-सियालदह डाउन एक्सप्रेस ट्रेन बछवाड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3/4 के बीच करीब दो बजकर दस मिनट पर बछवाड़ा जंक्शन से ठहराव नहीं रहने के कारण गुजर रही थी. उक्त व्यक्ति चलती ट्रेन से नीचे उतरने लगा. इसी दौरान उक्त व्यक्ति का पैर फिसल गया और ट्रेन के अन्दर चला गया. जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उक्त व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. यात्रियों के द्वारा घटना की सूचना रेल पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही रेल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी लेकिन स्टेशन पर सफाई कर्मी मौजूद नहीं रहने के कारण करीब दो घंटे तक शव रेलवे ट्रेक पर ही परा रहा. वही पुलिस ने करीब दो घंटे के बाद मृत व्यक्ति के शव को ट्रेक से हटाया गया. जिसके बाद रेलवे लाइन पर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया. वही ट्रेन से कटकर मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने रेल थाना पहुंचकर शव का शिनाख्त किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति पटना में रहकर मजदुरी का काम करता था. जीआरपी प्रभारी उमेश गुप्ता ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है