Loading election data...

बिजली के खंभे में स्पर्श से छटपटा रही बकरी को बचाने में अधेड़ को लगा करेंट, मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरिया गांव में करेंट लगने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 9:45 PM

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरिया गांव में करेंट लगने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी. मृकत की पहचान कटहरिया गांव निवासी स्व रामसागर सहनी के पुत्र करीब 50 वर्षीय अरविंद सहनी के रूप में हुई. बताया जाता है मृतक अरविंद सहनी शुक्रवार को सुबह में अपने घर से बहियार की ओर टहलने निकले थे, इसी क्रम में बहियार जाने के रास्ते में ऋषि सहनी के घर के पास विद्युत खंभे के स्पर्श में आकर एक बकरी छटपटा रही थी, इसी दौरान मृतक अरविंद सहनी ने उस बकरी को बचाने के लिए गया. बकरी के साथ उसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उक्त घटना से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के कर्मियों के ऊपर आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त विद्युत पोल में करेंट आ रहा था, जिससे बकरी को बचाने के चक्कर में अरविंद की मौत हो गयी. उक्त घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी ललिता देवी व पुत्री सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक अरविंद सहनी को चार पुत्री व एक पुत्र है. जिसमें दो पुत्री अविवाहित है. मृतक गांव में ही रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. इस घटना के बाद दो अविवाहित पुत्री व एक छोटे पुत्र के सर से पिता का साया उठ जाने के बाद उसके भरण पोषण समाज के सामने एक यक्ष प्रश्न साबित हो रहा है. मृतक अरविंद काफी मिलनसार व्यक्तित्व के थे. उक्त घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी, पंसस हरिओम कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार, ग्रामीण राजीब कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा आदि ने घटनास्थल पर पहुंच कर उक्त दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता देने की मांग प्रशासन से किया. इधर थानाध्यक्ष पवन कुमार, एसआइ राजीव कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेजते हुए मामले की छानबीन में जुट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version