23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूढ़ी गंडक नदी में स्नान के दौरान अधेड़ महिला डूबी, शव की खोज जारी

शाहपुर पंचायत के बसौना घाट पर शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे स्नान के क्रम में एक महिला की मौत हो गयी.

चेरियाबरियारपुर. शाहपुर पंचायत के बसौना घाट पर शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे स्नान के क्रम में एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान शाहपुर पंचायत के वार्ड 10 निवासी भोला साह की लगभग 50 वर्षीय पत्नी मीरा देवी के रूप में की गयी उक्त मनहूस खबर गांव में फैलते ही बसौना घाट पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. इस बीच बसौना घाट पर पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि बमबम सिंह थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पर एएसआइ प्रमोद कुमार के नेतृत्व में चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की खोजबीन में जुट गये. वहीं सूचना मिलते ही बीडीओ प्रियतम सम्राट एवं सीओ चंदन कुमार भी बसौना घाट पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों को कई बार महाजाल गिराने के बाद भी सफलता नहीं मिली. आखिर कार एसडीआरएफ टीम को सूचना देना पड़ा. बताया जा रहा है लगभग 2 बजे दिन में एसडीआरएफ की बसौना घाट पर पहुंची तथा पूरी तन्मयता के साथ शव की खोजबीन में जुट गई. समाचार प्रेषण तक एसडीआरएफ टीम के द्वारा शव की खोजबीन का कार्य चल रहा है. सूत्रों की मानें तो महिला बहुत ही गरीब परिवार से आती है. इसके पति भोला साह आइसक्रीम बेचकर तो स्वयं महिला शाहपुर चौक पर एक छोटी मोटी चाय की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करती थी. परंतु इसकी मृत्यु के कारण दो छोटी बेटियों के समक्ष संकट का पहाड़ टूट पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें