Loading election data...

Begusarai News : वीरपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियारों के साथ एक गिरफ्तार

Begusarai News : पुलिस ने वीरपुर थाना क्षेत्र के खरमौली में एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. मौके पर से बड़ी संख्या में हथियार और हथियार बनाने का उपकरण बरामद करने के साथ ही एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 9:31 PM

बेगूसराय. पुलिस ने वीरपुर थाना क्षेत्र के खरमौली में एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. मौके पर से बड़ी संख्या में हथियार और हथियार बनाने का उपकरण बरामद करने के साथ ही एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जिसके यहां हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही थी, वह फरार हो गया है. उसकी छापेमारी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. एसपी मनीष ने प्रेसवार्ता में बताया कि खरमौली गांव सुरेंद्र महतो द्वारा अपने सहयोगियों के साथ घर में ही अवैध हथियार बनाकर खरीद-बिक्री किये जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर सदर-टू डीएसपी भास्कर रंजन के नेतृत्व में वीरपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार एवं उनकी टीम ने छापेमारी कर दिया, लेकिन घर के सभी सदस्य फरार हो गये थे. तलाशी के दौरान दो बैग से एक देसी कट्टा, एक देसी रिवाल्वर, एक देशी पिस्टल, एक अर्ध निर्मित देसी कट्टा, 16 गोली एवं अवैध हथियार बनाने वाला भारी मात्रा में उपकरण बरामद किया गया है. छापेमारी के बाद तकनीकी अनुसंधान के आधार पर खरमौली गांव के ही हरि वल्लभ महतो के बेटे विद्या कुमार उर्फ विद्यानंद को वीरपुर चौक के पास से पकड़ा गया. पूछताछ में उसने सुरेन्द्र महतो एवं उसके सहयोगी के साथ मिलकर हथियार का कारोबार करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया. उसने कारोबार के संबंध में पूरा इनपुट दिया है. मौके पर से हथियार के अलावा लोहे का 21 रेती, 5 बेस मशीन, आठ पिस्टल बैरल स्प्रिंग, 2 पिस्टल मैगजीन स्प्रिंग बरामद किया गया. इसके साथ ही 1 लेथ मशीन, 4 आरी पत्ती, एक मैगजीन का फॉर्म, 15 ड्रिल स्क्रू, एक ग्रुब्स स्क्रू, फ्रेम सहित एक आरी पत्ती, एक मैगजीन, पिस्टल में लगने वाला 50 स्क्रू (1 पैकेट), बनाये गये हथियार को चमकने वाला फाइबर का बना 8 ब्रश, एक फीट स्क्रेच पेपर, पिस्टल का मैगजीन बनाने वाला चार फोर्क एवं गुणा बनाने वाला एक फिट का लोहे का मशीन बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version