27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरारती तत्वों ने किसान के घर के पास मांस का टुकड़े व सिंग फेंके

थाना क्षेत्र की एकम्बा पंचायत के वार्ड नंबर 11 में एक किसान के घर के निकट मांस के टुकड़े व सिंग देखकर ग्रामीणों का आक्रोश चरम सीमा पर पहुंच गया. इसके साथ ही किसान के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित ठाकुरबाड़ी के पीछे बांसबाड़ी में भारी मात्रा में ब्लड होने की सूचना पाकर ग्रामीण जुटने लगे और भारी तनाव का माहौल कायम हो गया.

छौड़ाही. थाना क्षेत्र की एकम्बा पंचायत के वार्ड नंबर 11 में एक किसान के घर के निकट मांस के टुकड़े व सिंग देखकर ग्रामीणों का आक्रोश चरम सीमा पर पहुंच गया. इसके साथ ही किसान के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित ठाकुरबाड़ी के पीछे बांसबाड़ी में भारी मात्रा में ब्लड होने की सूचना पाकर ग्रामीण जुटने लगे और भारी तनाव का माहौल कायम हो गया. माना जा रहा है शरारती तत्वों के लोगों ने माहौल बिगाड़ने के लिये इस तरह की हरकत की है. देखते ही देखते बात जंगल में आग की तरह फैल गयी,और फिर क्या था लोग गुस्से से लाल लोग आरोपियों की पहचान की कार्रवाई की मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय के एसपी मनीष बिना बिलंब किये हुये भारी संख्या में पुलिस बल को भेजकर लोगों को समझाने और स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिये अधिकारियों को भेजा. घटनास्थल पर पहुंचे बेगूसराय के डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर मंझौल एसडीएम प्रमोद कुमार, डीएसपी नवीन कुमार दल बल के साथ पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही वहां पड़े हुये मांस के टुकड़े एवं अन्य अवशेष को बरामद कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों से बातचीत कर मामले में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसपी मनीष ने स्थल का निरीक्षण किया. घटनास्थल प्राप्त मांस के टुकड़ों के अवशेष के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की. एसपी ने लोगों से भी बातचीत की और शांति बनाये रखने की अपील की. एसपी ने कहा कि किसी पास किसी तरह का इनपुट हो तो गुप्त रूप से जानकारी दे सकते हैं. एसपी ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरतापूर्वक जांच की जा रही है.जो भी लोग इस मामले में शामिल होंगें.वैसे लोगों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी. एसपी मनीष के मुताबिक मांस के प्राप्त अवशेष को बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ठाकुरबाड़ी के पीछे बांसबाड़ी में मिले ब्लड वाले स्थान की घेराबंदी की है. संभावना जतायी जा रही है शरारती तत्वों ने शायद यहीं पर गाय अथवा बछड़े की हत्या की हो और गांव में भी शायद किसान के घर के निकट मांस का अवशेष और सिंग कैसे पहुंच गया. यह घटनास्थल देखकर एफएसएल की टीम बुलाया गया है, ताकि पूरे रहस्य से पर्दा उठ सके. इसके अलावा पुलिस इस पर भी काम रही है कि जैसे ही जांच में इनपुट और साक्ष्य मिलते जायेंगे.वैसी ही शरारती तत्वों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जायेगी. जरूरत पड़ी तो डाँग स्कावाइड की टीम को बुलाया जा सकता है. घटना के बाद जिला पार्षद प्रेमलता कुमारी, पूर्व प्रमुख जनार्दन पासवान, मुखिया राखी रानी,सरपंच सुनीता देवी, पूर्व राजेश कुमार सिंह,दिलीप पासवान,परोड़ख के पूर्व मुखिया उमेश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता तेतर सहनी, हरिशंकर यादव समेत बड़ी संख्या में सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं नेताओं ने पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों का हरसंभव सहयोग किया,और लोगों को शांति बनाये रखने का आह्वान किया. एसपी मनीष ने आमलोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की. घटना की सूचना पाकर बेगूसराय नगर भाजपा विधायक कुंदन सिंह, जिला परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा के अलावे अन्य नेता भी एकम्बा पहुंचे. एकम्बा पहुंचे इन नेताओं ने पुरे घटना की जानकारी स्थानीय लोगों से प्राप्त की और इनलोगों ने आमलोगों से शांति और आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच पड़ताल पुलिस प्रशासन कर रही है. इस तरह के हरकरत करनेवाले को पुलिस प्रशासन और सरकार किसी भी हाल में माफ नहीं करेगी.घटना में शामिल असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना तय है. इस संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि छौड़ाही के एकम्बा में वार्ड नंबर 11 में अवशेष प्राप्त हुआ था. बताया गया कि गाय अथवा बछड़े का मांस था.टीम यहां रस्क कर चुकी है. एफएसएल को बुलाया गया है.यहां पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल है,और लोगों से जानकारी इकठ्ठा किया जा रहा है.स्थिति शांतिपूर्ण है.लोगों ने अपनी बातों से अवगत कराया है.पुलिस प्रशासन शीघ्र ही सख्त कार्रवाई करेगी.लोगों से अपील है कि किसी के पास कोई जानकारी हो तो दे सकते हैं. हमलोग पूरी तरह से सख्त कार्रवाई करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें