रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने घर पर हमला युवक को पीटा, जख्मी

थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत अंतर्गत गौड़ीडीह गाँव में स्थानीय बिगड़ैल प्रवृत्ति के कुछ असमाजिक तत्वों के सहयोग से अन्य जगहों से जुटे आधे दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने घर पर चढ़कर रंगदारी नहीं देने पर एक युवक के साथ मारपीट की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 10:24 PM

छौड़ाही. थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत अंतर्गत गौड़ीडीह गाँव में स्थानीय बिगड़ैल प्रवृत्ति के कुछ असमाजिक तत्वों के सहयोग से अन्य जगहों से जुटे आधे दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने घर पर चढ़कर रंगदारी नहीं देने पर एक युवक के साथ मारपीट की. हल्ला गुल्ला होने और ग्रामीणों को जुटते देख सभी बदमाश फरार हो गये, लेकिन दो स्थानीय बदमाशों को पकड़कर लोगों ने छौड़ाही पुलिस के हवाले कर दिया,लेकिन पुलिस मामुली बात समझकर हल्के में लेते हुये दोनों को थाने से ही छोड़ दिया. इस बावत गौड़ीडीह गांव निवासी रूपेश कुमार ने स्थानीय थाने में लिखित बयान दर्ज कराकर बदमाशों के विरूद्ध कार्रवाई करने और प्राणरक्षा की गुहार लगायी है.स्थानीय थाने में दिये गये लिखित बयान में पीड़ित ने बताया है कि उसके ग्रामीण गौड़ीडीह गांव निवासी नवीन चौधरी और धीरज चौधरी उर्फ खेलाड़ी पहले से ही रंगदारी की मांग कर रहा था. पीड़ित ने बताया है कि उक्त बदमाश दस दिनों से यह कह रहा था कि बहुत कमाया है कुछ खर्चा देना है.पीड़ित ने बताया है कि विगत दिनों 26 मई 2024 को संध्या के लगभग 6:00 बजे अपने दो अन्य साथियों के साथ जिसको हम नहीं पहचान सके. पीड़ित ने बताया है कि पुरपथार गांव के हरिजन टोला स्थित भगतीनी मंदिर के निकट पिस्तौल सटा दिया और धीरज चौधरी लप्पड़ थप्पड़ से मारने लगा. इस दौरान बोला कि अंतिम मौका है,अगर रंगदारी नहीं दिये तो गोली मार देंगें.पीड़ित ने बताया है कि पुनः 28 मई 2024 की संध्या नवीन चौधरी,धीरज चौधरी उर्फ खेलाड़ी हमारे घर पर धावा बोल दिया और नवीन चौधरी पिस्टल के बट से सिर पर मारना चाहा.जब हम हाथ से रोके तो हाथ में गंभीर चोट लग गयी.धीरज चौधरी उर्फ खेलाड़ी 11000 हजार रूपया ले लिया,और धमकाया कि जल्द ही रंगदारी की रकम दे देना. ग्रामीणों के जुटने के बाद सभी फरार हो गया.पीड़ित ने बताया है कि धीरज चौधरी उर्फ खेलाड़ी पर गढ़पुरा और सीमावर्ती क्षेत्र हसनपुर थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं. पीड़ित ने प्राणरक्षा की गुहार लगाते हुये आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. : बोले थानाध्यक्ष

पीड़ित की ओर से लिखित बयान प्राप्त हुआ है. इन लोगों में आपसी मामलों को लेकर महीनों से विवाद चल रहा है. पुलिस सभी मामले की जाँच कर रही है.विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

पवन कुमार सिंह

थानाध्यक्ष,छौड़ाही

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version