बेगूसराय. बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक महिला को गोलियों से भून दिया. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा गांव की है. घायल महिला की पहचान स्थानीय निवासी सतनारायण चौधरी की पत्नी शांति देवी (50) के रूप में की गई है. घटना के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना मिलते ही एसपी मनीष घटनास्थल पर पहुंचे तथा जांच-पड़ताल कर रहे हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी सहित पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
महिला को लगी हैं तीन गोलियां
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शांति देवी अपने घर के बाहर अलाव सेंक रही थी, तभी बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोली चलाई, जिसमें तीन गोली शांति देवी को लग गई. घटना के बाद हड़कंप मच गया तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए. फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है. उसके बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. गांव में चर्चा है कि करीब तीन महीना पहले उसी मोहल्ले के एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी. लोग शांति देवी पर आरोप लगा रहे थे. आशंका है कि इसी को लेकर आज ताबड़तोड़ गोलीबारी हो गई. घटना के संबंध में परिजन अभी कुछ नहीं बता रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है