पंचायती के दौरान मारपीट के बाद बदमाशों ने की फायरिंग, दो गिरफ्तार

थाना क्षेत्र अंतर्गत बनौली गांव में एक मामले को लेकर ग्रामीण स्तर पर पंचायती हो रही थी. जिसको लेकर पंचायती कर रहे एक व्यक्ति के साथ बाहरी बदमाशों द्वारा मारपीट व फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:04 PM
an image

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बनौली गांव में एक मामले को लेकर ग्रामीण स्तर पर पंचायती हो रही थी. जिसको लेकर पंचायती कर रहे एक व्यक्ति के साथ बाहरी बदमाशों द्वारा मारपीट व फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. जिससे उक्त गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने दो बाहरी बदमाशों को पकड़ कर पिटाई कर दी. इसकी जानकारी मिलते ही दिवा गश्ती में निकले एसआई सुभाष कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर अपने सूझ बूझ से किसी तरह आक्रोशित ग्रामीणों के चंगुल से उक्त दोनों बदमाशों को छुरा कर इलाज के लिए पीएचसी भगवानपुर लाया गया. वहीं पंचायती कर रहे बनौली निवासी स्व महेंद्र महतो के पुत्र रामपुकार महतो भी गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में इलाज के लिए पीएचसी पहुंचे. उक्त दोनों बदमाशों की पहचान बासुटोल निवासी गिरीश पासवान के पुत्र गुलशन कुमार व समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के साखमोहन गांव निवासी रामकुमार महतों के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई. उक्त तीनों युवक को चिकित्सकों द्वारा तत्काल इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस मामले को लेकर जख्मी हालत में बनौली निवासी स्वर्गीय महेंद्र महतों के पुत्र राम पुकार महतों ने बताया कि हमारे घर पर गांव के ही एक मामले को लेकर पंचायती हो रही थी. जिसमें सही बात बोलने पर गांव के ही राजन कुमार शर्मा व रंजन कुमार शर्मा के द्वारा मारपीट की गई, जिसका विरोध करने पर उक्त व्यक्ति के द्वारा हथियार से लैस दर्जनों बाहरी बदमाशों को बुलाकर हमारे घर पर चढ़कर मेरे साथ मारपीट किया और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीणों ने साखमोहन झौरा निवासी राम कुमार महतों के पुत्र रूपेश कुमार एवं बासुटोल निवासी गिरीश पासवान के पुत्र गुलशन कुमार को पड़कर जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने ग्रीश पासवान के पास से एक देसी कट्टा छीन लिया. जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा जप्त की गई एक देसी कट्टा को ग्रामीणों ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इधर इस मामले को लेकर अपर थानाध्यक्ष राजीब कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित रामपुकार महतों की पत्नी धर्मशीला कुमारी के द्वारा मारपीट संबंधित आवेदन के साथ बदमाशों से छीना गया एक देशी कट्टा थाने में सुपुर्द की गई है. उन्होंने बताया कि उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम करवाई में पुलिस जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version