सिमरिया गंगा तट पर चेन छिनतई का विरोध करने पर बदमाशों ने की गोलीबारी, तीन गिरफ्तार

सिमरिया घाट पर धार्मिक संस्कार करने आने वाले लोग इनदिनों बिलकुल भी सुरक्षित नहीं हैं.लचर सुरक्षा व्यवस्था के कारण कब किसके साथ कौन सी घटना घट जाये,कोई नहीं जानता.शुक्रवार की घटना सिमरिया घाट पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:37 PM

बीहट. सिमरिया घाट पर धार्मिक संस्कार करने आने वाले लोग इनदिनों बिलकुल भी सुरक्षित नहीं हैं.लचर सुरक्षा व्यवस्था के कारण कब किसके साथ कौन सी घटना घट जाये,कोई नहीं जानता.शुक्रवार की घटना सिमरिया घाट पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है.अक्षय तृतीया के मौके पर उमड़ी श्रद्धलुओं की भीड़ के दौरान चेन छिनतई की घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने मुंडन संस्कार करवाने आए परिवार पर लाठी-डंडे के साथ टूट पड़े. उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से लोग सकते में हैं. मिली जानकारी के अनुसार सिमरिया गंगा घाट पर गंगा स्नान व मुंडन संस्कार में शामिल होने आए श्रद्धालुओं के बीच दहशत फैलाने के उद्देश्य से बदमाशों के द्वारा कई राउंड हवाई फायरिंग भी किया गया. घटना की सूचना पाकर चकिया थाना की पुलिस सिमरिया घाट पहुंची और खदेड़ कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, तो बदमाशों ने गंगानदी में हथियार को फेंक कर खुद भी गंगानदी में कूद गए. इस संबंध में पूछे जाने पर चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि एक हथियार के साथ उक्त घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य हथियारों के लिए खोजबीन की जा रही है. वहीं महंत रोचकानंद वत्स समेत अन्य स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की सुस्त रवैये की वजह से पूरे चकिया थाना क्षेत्र में आपराधिक घटना, चोरी, छिनतई, गोलीबारी समेत अन्य आपराधिक घटना में वृद्धि हुई है.सिमरिया घाट पर जो पुलिस कैम्प था उसे भी चुनाव को लेकर एक माह पूर्व वहां से हटा लिया गया है. जिसके बाद से बदमाशों का मनोबल बढ़ गया है और आये दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version