Begusarai News : घर में सोये किशोर को बदमाशों ने मारी गोली, जख्मी

Begusarai News : तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत चकायम गांव में बीती रात अज्ञात अपराधियों के द्वारा घर में सोये अवस्था में एक छात्र को गोली मार कर जख्मी कर देने से उक्त गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 9:27 PM
an image

भगवानपुर. तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत चकायम गांव में बीती रात अज्ञात अपराधियों के द्वारा घर में सोये अवस्था में एक छात्र को गोली मार कर जख्मी कर देने से उक्त गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. जख्मी छात्र की पहचान चकायम गांव निवासी स्व अरुण तांती के करीब 14 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में हुई. बताया जाता है कि जख्मी युवक नीरज चार भाई में छोटा भाई है. वह अपने घर से खाना खाकर प्रतिदिन की तरह अपने चाचा के नवनिर्मित घर के दरवाजे पर सोने चला गया. इसी क्रम में देर रात को अज्ञात अपराधियों द्वारा नीतीश को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. बताया जाता है कि नीतीश को कमर के नीचे पिछले हिस्से में एक गोली लगी है. उक्त घटना की जानकारी मिलते ही तेयाय ओपी प्रभारी नूतन कुमारी अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जख्मी पड़े नीतीश को इलाज के लिए भेजते हुए मामले की छानबीन में जुट गए. इस संबंध में ओपी प्रभारी नूतन कुमारी ने बताया कि जख्मी किशोर इलाजरत है, घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही इस घटना में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर लिया जायेगा. इधर उक्त घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है, इस घटना को लेकर ग्रामीण कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. वहीं जख्मी छात्र के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version